अपडेटेड 7 May 2025 at 05:33 IST

खून बहाकर आतंकियों ने कहा था- 'जाओ मोदी को बता देना...', पहलगाम की हिमाकत का जवाब भारतीय सेना ने Air Strike से दिया

पहलगाम आतंकी हमले के वाक्त पल्लवी ने आतंकियों से कहा था कि 'अब मैं क्या करूंगी, मुझे भी मार दो', तब एक आतंकी ने कहा था कि, 'जाओ, मोदी को जाकर बता देना'।

Follow :  
×

Share


आतंकियों ने कहा था 'मोदी को बता देना' और फिर आया जवाब | Image: Republic

OPERATION SINDOOR: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का दर्द शायद ही कोई भारतीय भूल पाया होगा, इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हर कोई उन पर्यटकों को दर्द महसूस कर पा रहा था, जिन्होंने कश्मीर में अपनी जान गवाई, 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी थे। लेकिन इस बर्बर हमले की सबसे दर्दनाक बात ये भी थी कि जब आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, तब उन्होंने एक घायल महिला से कहा- 'तुम्हें नहीं मारेेंगे जाओ जाकर मोदी को बता देना', ये बात सामने आने के बाद हर भारतीय का खूल खौल गया।

आतंकियों के चिल्लाने का जवाब आखिरकार उन्हें मिल गया। भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक से पहलगाम हमले का बदला लिया है। शायद आतंकियों को अंदाजा नहीं था कि भारत के प्रधानमंत्री जवाब देना भी जानता है। अब उसी का जवाब है 'ऑपरेशन सिंदूर' है जिसमें भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है।

पल्लवी की आंखों के सामने पति को मारी गोली

दरअसल, पल्लवी नाम की महिला जो कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली हैं, वह अपने पति मंजूनाथ और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम पहुंची थीं। लेकिन उस दिन उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। आतंकी हमला हुआ और पल्लवी ने अपनी आंखों के सामने अपने पति को गोली लगते देखा। वो चीखती रहीं, रोती रहीं, लेकिन आतंकियों को दया नहीं आई।

पल्लवी ने कहा था मुझे भी गोली मार दो...  

जब पल्लवी ने आतंकियों से कहा कि 'अब मैं क्या करूंगी, मुझे भी मार दो', तब एक आतंकी ने कहा- 'जाओ, मोदी को जाकर बता देना'। आतंकियों की ये बात सुनकर पूरे देश का खून खौल गया। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत एक आपात बैठक की। उन्होंने साफ कहा- जिन्होंने ये किया है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा और फिर आया जवाब, भारतीय वायुसेना का ऑपरेशन सिंदूर।

7 मई को करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये वो जगहें थीं जहां हमले की प्लानिंग की जा रही थी। बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हुए इस ऑपरेशन में कई आतंकियों की मौत बताई जा रही है। पाकिस्तान की मस्जिदों से ऐलान किया गया कि नागरिक घरों में रहें।

भारत अब सिर्फ शोक नहीं मनाता, बम से उड़ाता भी है

जो आतंकी ये सोचते हैं कि भारत सिर्फ शोक मनाएगा, उन्हें अब समझ आ जाना चाहिए कि भारत अब खामोश नहीं रहता, वो कार्रवाई करता है और ये कार्रवाई अब सिर्फ बयान नहीं, बम से होती है।

यह भी पढ़ें: OPERATION SINDOOR: आधी रात में पाकिस्तान में हाहाकार, 3 की मौत; 12 घायल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 05:33 IST