अपडेटेड 3 May 2025 at 17:52 IST

'अब घड़ा भर गया है...', पाकिस्तान के खिलाफ फूटा फारूक अब्दुल्ला का गुस्सा; बोले- सभी का बदला लिया जाएगा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि घड़ा भर चुका है। आतंकवाद को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

Follow :  
×

Share


Farooq Abdullah | Image: ANI

Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला इस बार पाकिस्तान पर जमकर बरस रहे हैं। पहलगाम की कायतापूर्ण आतंकी घटना पर इनका गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ खूब देखा जा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पहलगाम हमले की निंदा की, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया और पीड़ितों के प्रति एकजुटता का संदेश भेजा।

फारूक अब्दुल्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि घड़ा भर चुका है। आतंकवाद को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर कभी भी पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं हुआ है और न ही कभी होगा। पाकिस्तान को लताड़ते हुए उन्होंने कहा कि हम इसे 35 सालों से देख रहे हैं। लेकिन वो कभी नहीं जीते, वो कभी नहीं जीतेंगे।

ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे- फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने यहां अपनी जान गंवाई, मैं उस दुल्हन से कहना चाहता हूं जिसकी शादी अभी हुई थी, उस बच्चे से जिसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा। हम भी रोए थे। हमने भी खाना नहीं खाया।' आतंकियों को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे राक्षस अभी भी मौजूद हैं जो मानवता की हत्या करते हैं। वो इंसान नहीं हैं। वो खुद को मुसलमान कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुसलमान नहीं हैं। हम सभी उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने आतंकवाद के कारण कष्ट झेले हैं। फारूक ने इस दौरान कहा, 'मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे, सभी का बदला लिया जाएगा।'

सिंधु जल संधि की फारूक ने निंदा की

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंधु जल संधि की भी आलोचना की और कहा कि जब सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे तो जम्मू कश्मीर के लोगों से सलाह तक नहीं ली गई थी। इस संधि से सबसे ज़्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर को हुआ है। हम उनकी अनुमति के बिना बिजली स्टेशन नहीं बना सकते। हम उनकी अनुमति के बिना एक बाल्टी पानी भी नहीं ले सकते। आज मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वो जम्मू के लोगों के लिए कुछ पानी लाए।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'भारत गांधी की भूमि है। हां, हमने आज उन्हें (पाकिस्तान को) चेतावनी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन उन्हें मारेंगे नहीं। हम उनके जैसे क्रूर नहीं हैं। उन्होंने अपने ही लोगों पर अत्याचार किए हैं। बलूचिस्तान और सिंध की स्थिति देखिए। वो अपने देश को नहीं बचा पाए और अब वो हमारे देश को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: श्रीलंका पहुंचे पहलगाम हमले के आतंकी? एयरपोर्ट पर चला सर्च ऑपरेशन

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 17:52 IST