अपडेटेड 22 April 2025 at 20:21 IST

'मैंने और मेरे बेटे ने फायरिंग की आवाज सुनी, अचानक मेरे पति को गोली लगी, वो फर्श पर पड़े थे', चश्मदीद की जुबानी हमले की कहानी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कर्नाटक के एक आदमी की भी मौत हो गई है। वो वेकेशन पर गए थे।

Follow :  
×

Share


पहलगाम आतंकी हमले में कारोबारी की हत्या | Image: X

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कर्नाटक के एक आदमी की भी मौत हो गई है। वो अपने परिवार के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। उन्हें क्या पता था कि ये वेकेशन उनके लिए काल बनकर आ जाएगा। 

इस आतंकी हमले में शिवमोगा के एक 47 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मंजूनाथ राव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विजयनगर निवासी मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे अभिजय के साथ पहलगाम के पास "मिनी स्विट्जरलैंड" नाम के एक टूरिस्ट स्पॉट पर गए थे जब वो आतंकी हमले का शिकार हो गए।

पहलगाम आतंकी हमले में कारोबारी की हत्या

अब मंजूनाथ राव की पत्नी पल्लवी ने आर कन्नड़ से बात करते हुए इस दर्दनाक घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका परिवार घूमने के लिए घोड़े की सवारी से मिनी स्विट्जरलैंड नामक एक जगह पर गया था। वो आखिरी पांच मिनट में ही उस जगह पहुंचे थे जब ये आतंकी हमला हुआ। उन्होंने लड़खड़ाती आवाज से आगे बताया कि वो सभी काफी थक गए थे जिसके बाद उनके पति खाना लेने के लिए एक स्टॉल पर चले गए। 

तभी पल्लवी और उनके बेटे ने गोलियों की आवाज सुनी। उन्हें लगा कि शायद भारतीय सेना अपनी रूटीन ड्रिल कर रही होगी लेकिन जब वो स्टॉल पर पहुंचे तो उनकी आंखें फटी कि फटी रह गईं। उनके पति फर्श पर गिरे हुए थे। उन्हें भी इस हमले में गोली लग गई थी। पल्लवी ने आगे बताया कि कैसे हमले के वक्त उस समय कर्नाटक से और भी टूरिस्ट मौजूद थे। 

आतंकी हमला होने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने आगे आकर मदद की और पल्लवी और उनके बेटे को तुरंत रेस्क्यू किया गया। सुरक्षा बलों ने उन्हें और बाकी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

पहले पूछा धर्म, फिर मारी गोली

इस बीच, एक चश्मदीद ने हमले की रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी बताई है। उसने बताया कि कैसे आतंकी लोगों को धर्म के हिसाब से निशाना बना रहे थे। इसी हमले में एक महिला के पति की भी मौत हो गई थी। उसका एक वीडियो भी सामने आया है। उसने बताया कि कैसे आतंकी ने गोली मारने से पहले उसके पति से पूछा था कि वो मुस्लिम तो नहीं है।

ये भी पढे़ंः J&K Terror Attack: 'ये मुस्लिम नहीं है शायद और अचानक गोली मार दी...', चीखती महिला पर्यटक ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली कहानी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 20:20 IST