अपडेटेड 5 May 2025 at 10:38 IST

BIG BREAKING: पहलगाम के आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग, जेल में बंद लश्‍कर के आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। हमले में शामिल आतंकियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी। जेल में बंद लश्‍कर के आतंकियों से इनका कनेक्शन था।

Follow :  
×

Share


Pahalgam Terror Attack | Image: Republic

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस आतंकी हमले को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हमले में शामिल आतंकियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी। जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडोज जैसी ट्रेनिंग दी गई थी।15-20 ऐसे कमांडर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं, जो विदेशी आतंकियों के छोटे-छोटे ग्रुप्स को लीड कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ISI का मकसद है भारतीय सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाना।

आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग 

तीन बड़े हमलों में SSG कमांडोज की भूमिका इससे पहले भी सामने आ चुकी है। गगनगीर, गांदरबल में 7 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। इसमें भी SSG की भूमिका सामने आई थी। बूटा पथरी हमला- आर्मी के काफिले पर हमला, 2 जवान शहीद, 2 पोर्टर की मौत और अब पहलगाम हमले में भी जांच एजेंसियों को SSG कमांडोज के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं। 
 

NIA की जांच में बड़ा खुलासा

बता दें कि पहलगाम हमले NIA ने अपनी जांच की शुरुआती रिपोर्ट में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर, ISI और पाक आर्मी की साजिश के सबूतों का जिक्र किया है। जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने हथियार बेताब घाटी में ही छिपाए थे।। जांच एजेंसी ने यह भी बताया था कि आतंकी पाक हैंडलरों के संपर्क में थे। पाकिस्तान से दिशा निर्देश मिल रहे थे और ISI के इशारे पर लश्कर के हेडक्वार्टर में साजिश रची गई थी। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में NIA की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में POK का जिक्र है। आतंकी POK में अपने हैंडलर के संपर्क में थे।

पहलगाम हमले ISI का हाथ

अब जांच एजेंसियों का फोकस SSG ट्रेनिंग पाए करीब  20 आतंकियों पर जो घाटी के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हमला किया था। आतंकियों ने बेकसूर पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसमें 26 लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। मरने वालों में एक को छोड़कर सभी हिंदू थे। इस आतंकी हमले की जांच में फिलहाल पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर की साजिश का खुलासा हुआ है। NIA DG के नेतृत्व में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बनी है, जिसे गृह मंत्रालय को सौंपा जाना है।

 

यह भी पढ़ें: नींबू-मिर्ची लटकाकर अजय राय ने राफेल का उड़ाया मजाक तो BJP का पलटवार

 

 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 09:41 IST