अपडेटेड 26 April 2025 at 15:01 IST

Pahalgam Terror Attack: भारत की आतंक पर बड़े प्रहार की तैयारी, घाटी में 14 आतंकियों की तलाश तेज; 175 संदिग्ध हिरासत में

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए गए हैं। 14 आतंकियों की तलाश के लिए घाटी में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Follow :  
×

Share


Pahalgam Terror Attack | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद कड़े कदम उठा रहे हैं। इस आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई शक्तिशाली देश भारत के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी यह साफ संदेश दे दिया कि भारत अब आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इधर आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है। सुरक्षाबलों ने 14 एक्टिव आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।


पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज किए। सेना,  CRPF और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सघन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले भर में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। घाटी में दिन-रात तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सतर्कता बढ़ाई गई है। अब तक करीब 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

आतंकवादियों के संभावित ठिकानों पर सेना की नजर

जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त मोबाइल वाहन जांच चौकियां (MVCPs) बनाई गईं है। घने जंगल के इलाकों में विशेष रूप से घेराबंदी, तलाशी अभियान, घात और गश्त तेज कर दिया गया है। आतंकवादियों के संभावित ठिकानों को खोजने और जिले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए  अलग से तैयारी की जा रही है। अनंतनाग पुलिस और अन्य सुरक्षा बल शांति बनाए रखने और किसी भी असामान्यता को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 लश्कर के टॉप कमांडर का घर ध्वस्त

जनता से भी सहयोग की अपील की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को देने के लिए कहा गया गया है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अलग से टीम बनाई गई है। बता दें कि शुक्रवार को 26 बेनगुनाह पर्यटकों के नरंसहार में शामिल दो आतंकियों के घर त्राल में सेना ने विस्फोटक से उड़ा दिया। वहीं, जानकारी मिली है कि शोपियां के चोटीपोरा में कथिततौर पर लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर भी ‘मिट्टी में मिला’ दिया गया है। शाहिद पिछले तीन से चार सालों से कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

यह भी पढ़ें:  सिंधु जल समझौते पर भारत ने लिया एक्शन तो बौखला गया पाकिस्तान

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 15:01 IST