अपडेटेड 22 April 2025 at 23:47 IST
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद PM मोदी का बड़ा फैसला, सऊदी दौरा छोटा कर तुरंत लौटेंगे भारत
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे के छोटा कर दिया है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे के छोटा कर दिया है। पीएम मोदी अब आज रात ही भारत के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी सुबह भारत पहुंच जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा,उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की लिस्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मरने वालों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मरने वालों में कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और ओडिशा के रहने वाले हैं। वहीं दो विदेशी पर्यटकों में एक यूएई और एक नेपाल से हैं।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए लोगों की जो सूची सामने आई है उसमें...
- मंजू नाथ शिवमू
- विनय नरवाल
- शुभम द्विवेदी
- दिलीप जयराम देसले
- सुंदिप नेवपेन
- बितान अधकेरी
- उधवानी रदीप कुमार
- अतुल श्रीकांत मोने
- संजय लखन लेले
- सैयद हुसैन शाह
- हिम्मत भाई कलाथिया
- प्रशांत कुमार बालेश्वर
- मनीष रंजन
- रामचन्द्रम
- शालिंदर कल्पिया
- शिवम मोग्गा
वहीं घायलों के लिस्ट...
- विनी भाई
- माणिक पाटिल
- रिनो पांडे
- एस. बालचंद्रू
- डॉ. परमेश्वरम
- अभिजावम राव
- संतरू आयु
- शशि कुमार पत्नी रंजीत कुमार
- बालचंद्र
- शोभित पटेल
टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान जारी कर कहा, "गैर-स्थानीय लोगों को 85,000 से अधिक निवास स्थान जारी किए गए हैं, जिससे भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (आईआईओजेके) में जनसांख्यिकीय परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ये गैर-स्थानीय लोग पर्यटकों के रूप में आते हैं, निवास स्थान प्राप्त करते हैं और फिर ऐसा व्यवहार करने लगते हैं जैसे कि वे जमीन के मालिक हैं। नतीजतन, हिंसा उन लोगों पर निर्देशित की जाएगी जो अवैध रूप से बसने का प्रयास कर रहे हैं।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 23:33 IST