अपडेटेड 2 May 2025 at 18:17 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब साइबर अटैक की कोशिश में पाकिस्तान, भारतीय वेबसाइट में सेंध लगाने की प्लानिंग फेल
पहलगाम में निहत्थों पर आतंकी हमला करने के बाद अब पाकिस्तान भारत पर साइबपर अटैक करने की भी कोशिश कर रहा है।
पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 28 लोगों की जान लेने के बाद भी पाकिस्तान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले आतंकी हमला कर भारत को चोट पहुंचाया और अब बार-बार साइबर हमलों से भारतीय वेबसाइटों में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की इस कोशिश को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हैकर समूहों जैसे "साइबर ग्रुप HOAX1337" और "नेशनल साइबर क्रू" ने कल कुछ वेबसाइटों में सेंध लगाने के असफल प्रयास किए। साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इन हैकिंग प्रयासों की तुरंत पहचान की और उन्हें बेअसर कर दिया।
हालिया अपडेट में आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइटों को निशाना बनाया गया और हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाने वाले मैसेज के साथ उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की गई। वहीं एक अन्य घटना में, पूर्व सैनिकों की हेल्थ सर्विस को पूरा करने वाली एक वेबसाइट को नुकसान पहुंचाया। इससे पता चलता है कि इस वक्त पाकिस्तान कितना हतोत्साहित हो चुका है।
सेना की वेबसाइटों पर भी किया हमला
इन पाकिस्तानी संचालित हैकर्स ने बच्चों, बूढ़ों, दिग्गजों और अन्य निर्दोष लोगों से जुड़ी वेबसाइटों पर बार-बार हमला करने की कोशिश में लगा हुआ है। निहत्थे निर्दोष लोगों पर हमले करवाने के बाद पाकिस्तान और नीचता पर उतर आया है। पाकिस्तान अक्सर अनैतिक तरीकों से काम करके भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों में लगा रहता है। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की वेबसाइट और भारतीय वायु सेना के दिग्गजों की हैकिंग डिजिटल युद्धक्षेत्र में तनाव को भड़काने और बढ़ाने के पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के इरादे को और स्पष्ट करती है।
IOK हैकर ने की वेबसाइट हैक करने की कोशिश
इससे पहले 29 अप्रैल को पाकिस्तान ने सुलभ कल्याण और शैक्षिक वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश की। पाकिस्तान के "IOK हैकर"- इंटरनेट ऑफ खिलाफा के नाम से संचालित, समूह ने वेबसाइट पेज को खराब करने, ऑनलाइन सेवाओं को बाधित करने और व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की।
हालांकि, भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने हैकिंग का पता लगाया और इसके साथ ही उन्होंने ये भी पता लगाया कि ये हैकिंग पाकिस्तान की तरफ से की जा रही है। खुफिया एजेंसी ने ऐसी चार संबंधित घटनाओं की पुष्टि की। आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) श्रीनगर और APS रानीखेत की वेबसाइटें दोनों भड़काऊ प्रचार के साथ लक्षित थीं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 18:17 IST