अपडेटेड 22 April 2025 at 23:34 IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर मेजर जनरल बख्शी की खरी-खरी, कहा- एक और एयर स्ट्राइक का समय आ गया है, बेचारी विधवा...

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर जीडी बख्शी का गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि एक और एयर स्ट्राइक का समय आ गया है।

Follow :  
×

Share


पहलगाम हमले पर जीडी बख्शी का फूटा गुस्सा। | Image: Republic

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से 16 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने का जमकर गुस्सा फूटा है। जीडी बख्शी ने इस हमले को पाकिस्तान द्वारा किया गया बहुत गंभीर और अस्वीकार्य उकसावा बताया और तुरंत घातक जवाबी कार्रवाई की मांग की। रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि यह एक और बालाकोट करने का समय है।

मेजर जनरल बख्शी ने कहा, “पहलगाम और द्रास अमरनाथ यात्रा के लिए दो बढ़ते ठिकाने हैं। यह भारतीय पर्यटकों पर एक कायरतापूर्ण हमला है।” हमले के बाद के कई वीडियो सामने ए हैं, जिसमें एक महिला चीख-चीखकर अपने पति के लिए मदद मांग रही है। वहीं एक महिला अपने पति के शव के पास बैठकर रो रही है। इसे लेकर रिटायर्ड जनरल बख्शी ने कहा, “जब मैं इस बेचारी लड़की को रोता हुआ देखता हूं तो मेरा दिल रो पड़ता है।”

ISI सैनिकों की कमी का फायदा उठा रहा है: GD बख्शी

उनके अनुसार इससे बार-बार होने वाली त्रासदियां व्यवस्थागत खामियों की ओर इशारा करती हैं, जिसका पाकिस्तान की ISI ने प्रभावी ढंग से फायदा उठाना सीख लिया है। जनरल बख्शी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सेना के पुनर्नियोजन और छंटनी के कारण जम्मू-कश्मीर में परिचालन संबंधी कमियों का पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों द्वारा फायदा उठाया गया।

उन्होंने कहा, "रियासी, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा, बदरवा में कमियां थीं... पाकिस्तान ने पीर पंजाल के दक्षिण में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाकर इसका फायदा उठाया।" इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान सीधे कश्मीर घाटी को निशाना बना रहा है, न केवल आतंक फैलाने के लिए बल्कि पर्यटन अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बाद की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: यूपी-हरियाणा से गुजरात तक...किन-किन प्रदेश के पर्यटकों को लगी गोली? मृतकों की लिस्ट आई सामने

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 23:34 IST