अपडेटेड 23 April 2025 at 01:43 IST

Pahalgam Attack: 'मेरे पति को मार दिया अब मुझे भी मारो', पत्नी की गुहार पर आतंकियों का जवाब- जाकर मोदी को बता दो, तुम्हें…

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मरे एक आदमी की पत्नी ने आतंकियों से उसे भी मारने की गुहार लगाई थी।

Follow :  
×

Share


Last Video of Karnataka Man Who Was Brutally Killed by Terrorist in Pahalgam Emerges | Image: X

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Terror Attack) के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हो गया जिसमें कई टूरिस्ट ने अपनी जान गंवा दी है। कर्नाटक के एक 47 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मंजूनाथ राव की भी हमले में मौत हो गई है। अब उनकी पत्नी पल्लवी ने उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया कि कैसे वो अपने पति और बेटे के साथ "मिनी स्विट्जरलैंड" गई थीं जब ये हमला हुआ।

मंजूनाथ राव अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। जैसे ही परिवार घोड़े की सवारी करके मिनी स्विट्जरलैंड पहुंचा, तभी मंजूनाथ खाने का सामान लेने के लिए एक स्टॉल पर चले गए। वहीं फायरिंग में उनकी मौत हो गई थी।

पहलगाम हमले में कर्नाटक के एक आदमी की मौत

पल्लवी ने आर कन्नड़ से बात करते बताया कि जब उन्होंने और उनके बेटे ने गोलियों की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि शायद भारतीय सेना अपनी रूटीन ड्रिल कर रही होगी। फिर वो भागे-भागे स्टॉल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंजूनाथ फर्श पर गिरे हुए थे। अब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत में पल्लवी ने बताया कि कैसे बाद में उन्होंने आतंकियों से उनकी हत्या करने के लिए भी कहा था।

"जाओ, जाकर मोदी को बता दो…"

पल्लवी के मुताबिक, “मैंने उनसे भीख मांगी कि वे मुझे भी मार दें। मैं उन पर चिल्लाई: 'तुमने मेरे पति को मार दिया, अब मुझे भी मार दो'। उनमें से एक आतंकी ने मेरी तरफ देखा और कहा- मैं तुम्हें नहीं मारूंगा। जाओ, जाकर मोदी को बता दो'।” ये सुनकर पल्लवी सन्न रह गई थीं। 

पल्लवी काफी घबराई हुई हैं। उनका कहना ​​है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे हिंदू थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि “तीन से चार हमलावर थे। वे हमें पकड़ने आए थे। ऐसा लगा जैसे वे शिकार कर रहे हों”।

ये भी पढ़ेंः 'मैंने और मेरे बेटे ने फायरिंग की आवाज सुनी, अचानक मेरे पति को गोली लगी, वो फर्श पर पड़े थे', चश्मदीद की जुबानी हमले की कहानी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 22:26 IST