अपडेटेड 28 April 2025 at 19:38 IST

Pahalgam: BBC ने न्यूयॉर्क टाइम्स से मिलाए ताल में ताल... पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग से हुआ एक्स्पोज, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

पहलगाम हमले को लेकर BBC की रिपोर्टिंग एक्सपोज हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स से सुर में सुर मिला रहे BBC की रिपोर्टिंग पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई।

Follow :  
×

Share


पहलगाम हमले को लेकर BBC की कवरेज पर फूटा भारत सरकार का गुस्सा। | Image: Republic

भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में बैसरन में हाल ही में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के पक्षपातपूर्ण और भ्रामक कवरेज के लिए बीबीसी को औपचारिक रूप से फटकार लगाई है। हालांकि, बीबीसी के अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई न्यूज पोर्टल ने भारत में हुए इस नृशंस आतंकी हत्या के रिपोर्टिंग में पक्षपात किया। हालांकि, अमेरिकी सरकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स की जमकर क्लास लगाई। वहीं, भारत सरकार ने भी बीबीसी की रिपोर्टिंग पर कड़ी आपत्ति जताई।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने बीबीसी के भारत संचालन प्रमुख जैकी मार्टिन को एक कड़े शब्दों में पत्र भेजा है। लेटर में MEA ने हमले के लिए जिम्मेदार कायर आतंकवादियों को ‘उग्रवादी’ के रूप में लिखने पर मीडिया हाउस के शब्दों की निंदा की गई। बता दें, इस हमले में एक बात साफ जाहिर है कि ये हिंदुओं का नरसंहार है। वहीं लेटर में MEA ने कहा है कि बीबीसी की रिपोर्टिंग में नरसंहार की क्रूरता को कम करने का प्रयास किया गया।

कश्मीर पर बीबीसी की कवरेज क्रूरता को कम करने का प्रयास

सरकार ने कथित तौर पर लंदन स्थित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को भी उसकी भविष्य की रिपोर्टिंग को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि इस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बीबीसी की वेबसाइट पर पब्लिश आर्टिकल में हेडलाइन है- 'पाकिस्तान ने कश्मीर में हुए घातक हमले के बाद भारतीयों के लिए वीजा निलंबित कर दिया' - बीबीसी ने पहलगाम आतंकी हमले को 'उग्रवादी' हमले के रूप में संदर्भित किया। ब्रिटेन स्थित इस मीडिया आउटलेट को भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को साफ करने और कश्मीर में जमीनी हकीकत को विकृत करने के अपने दोहरे मानदंडों के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

एक दूसरे आर्टिकल में बीबीसी ने बताया- "भारत प्रशासित कश्मीर में एक उग्रवादी हमले के बाद तनाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए।" पक्षपातपूर्ण न्यूज में यह भी लिखा किया गया कि पहलगाम में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या 'बंदूकधारियों के एक समूह' द्वारा की गई थी।

इसे भी पढ़ें: युद्ध की धमकी देने वाली पाकिस्तान सेना में खलबली, पहले आर्मी चीफ मुनीर ने परिवार को भगाया, अब 500 सैनिकों का सामूहिक इस्तीफा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 19:19 IST