अपडेटेड 24 April 2025 at 23:14 IST
पहलगाम हमले के घायलों का रिलायंस अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज, अटैक पर मुकेश अंबानी बोले- 'आतंक मानवता का दुश्मन'
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहलगाम हमले के घायलों का रिलायंस के सर एचएन अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने का फैसला लिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 20 मासूम लोगों की मौत पर दुख जताया है। बता दें, हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। उनके लिए रिलायंस के चेयरमैन अंबानी ने सभी घायलों के मुफ्त इलाज का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि घायलों का रिलायंस अस्पताल में मुफ्त में इलाज किया जाएगा।
मुकेश अंबानी ने शोक संदेश में कहा, "22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त करने में रिलायंस परिवार के सभी सदस्य मेरे साथ हैं।" अंबानी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं घायलों के मुफ्त इलाज का फैसला सुनाते हुए उन्होंने कहा, "हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा।"
आतंकवाद पर क्या बोले मुकेश अंबानी?
उन्होंने कहा, "आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसे किसी भी तरह से किसी भी व्यक्ति द्वारा समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए। आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में रिलायंस परिवार पूरी तरह से पीएम मोदी, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़ा है।"
पीएम मोदी का दुनिया को पौगाम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। यहां पहले तो पीएम मोदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी फिर खुले मंच से आतंक के खात्मा की कसम खाई। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम की धरती को जिन आतंकियों को रक्तरंजित किया और जिन्होंने इसकी साजिश रची है उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्होंने कल्पना में भी नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी दुनिया के जिस भी कोने भी छिपे हो हम उन्हें चुनकर मारेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को अंग्रेजी भाषा में बोलकर पैगाम दिया है।
मधुबनी में जनसभा में दहाड़ मारते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने ये बातें अंग्रेजी में कही ताकि दुनिया भर में ये संदेश जाए कि भारत आतंक पर बड़ा प्रहार करने जा रहा है।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 23:14 IST