अपडेटेड 29 April 2025 at 19:20 IST
Pahalgam: कुछ बड़ा होने वाला है? PM Modi की हाई लेवल मीटिंग; राजनाथ सिंह, NSA Doval समेत तीनों सेना प्रमुख के साथ मंथन
पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में हफ्ते में दूसरी बार CCS की बैठक खत्म हो गई। PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज होने वाली है।
पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है। यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह NSA अजित डोभाल, CDS समेत तीनों सेना के प्रमुख मौजूद रहे। बैठक का वीडियो भी सामने आया है। मोदी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि कुछ बड़ा होने वाला है।
पीएम मोदी के साथ जारी इस हाई लेवल बैठक में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद थे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पीएम मोदी बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि आतंकियों और उनका समर्थन करने वालों को इतनी कड़ी सजा दी जाएगी, कि लोग याद रखेंगे। बैठक में सीमा सुरक्षा के साथ-साथ देश आगे की भारत की कूटनीति और रणनीति पर चर्चा की गई।
पहले CCS की बैठक में पाक के खिलाफ मोदी सरकार के 5 बड़े फैसले
बता दें, इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई थी। बैठक करीब ढाई घंटे तक चली, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजित डोभाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सीसीएस की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। मोदी सरकार ने आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए। सीसीएस की बैठक में सिंधु जल संधि तत्काल स्थगित करने के साथ ही राजनयिक मिशन की संख्या अब 30 हो गई। इसके अलावा पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को अवांछित घोषित किया गया। पाकिस्तान के लिए सार्क वीजा को भी रद्द कर दिया गया। वाघा अटारी सीमा बंद की जाएगी।
पाक के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले
1. सिंधु जल समझौता स्थगित किया गया
2. चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।
3. पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसपीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा। एसपीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।
4. नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।
5. भारत इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद रद्द माने जाएंगे।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 18:25 IST