अपडेटेड 25 April 2025 at 23:25 IST

Pahalgam Attack: GMC में हाई अलर्ट का आदेश वापस, भारत-पाक सीमा तनाव के बीच लिया गया था फैसला

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के GMC अस्पताल में हाई अलर्ट का आदेश सरकार ने वापस ले लिया। सीमा तनाव के बीच J&K सरकार ने फैसला लिया था।

Follow :  
×

Share


GMC में हाई अलर्ट का आदेश सरकार ने वापस लिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image: File photo

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के GMC अस्पताल में हाई अलर्ट का आदेश सरकार ने वापस ले लिया। सीमा तनाव के बीच ये फैसला लिया गया था। इससे पहले सरकार ने नोटिस जारी कर कहा था कि GMC, जम्मू भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच हाई अलर्ट पर है। ऐसे में सभी डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल हो गई थी। हालांकि, अब आदेश को वापस ले लिया गया है।

जीएमसी जम्मू ने एक सर्कुलर जारी कर सभी कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्टोर अधिकारियों को आपातकालीन आपूर्ति, महत्वपूर्ण दवाओं और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों को तत्काल तैयार रखने का निर्देश दिया गया। 

24x7 कंट्रोल रूम एक्टिव रखने का आदेश

अस्पताल के कर्मचारियों को अनावश्यक छुट्टी से बचने और निर्बाध और प्रभावी रोगी की देखभाल करने के लिए अस्पताल परिसर में उपलब्ध रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा 24x7 कंट्रोल रूम एक्टिव रखने का आदेश भी दिया गया। सभी आपातकालीन प्रतिक्रियाओं को संभालने के लिए एक चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।

बाद में वापस लिया गया आदेश

वहीं पहला सर्कुलर जारी करने के कुछ ही देर बाद अस्पताल की तरफ से दूसरा सर्कुलर जारी कर फैसले को वापस ले लिया गया। इससे पहले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की अनावश्यक छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

PM मोदी की हुंकार से पाकिस्तान में खलबली

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में आ गया है। पूरे पाकिस्तान में भारत की जवाबी कार्रवाई का खौफ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सेना के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। पूरे पाकिस्तान पर पीएम नरेंद्र मोदी के आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के उस प्रण का खौफ डर दिखाई दे रहा जो उन्होंने बिहार की रैली में लिया है।

भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में तो खौफ का माहौल है, लेकिन दुनिया दूसरे देश भी जानते हैं कि पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत जरुर जवाबी एक्शन लेगा। इसी को देखते हुए पाकिस्तान स्थित रूसी दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे फिलहाल पाकिस्तान की यात्रा न करें।

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के फैसले पर ताबड़तोड़ एक्शन में CM फडणवीस, कहा- हमने लिस्ट बना ली, एक-एक पाकिस्तानी को भेजेंगे

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 23:13 IST