अपडेटेड 19 September 2023 at 14:44 IST

Tailoring Business: महिलाओं के लिए घर बैठे-बैठे कमाई करने का मौका, शुरू कर सकती हैं टेलरिंग का काम

Tailoring Business Plan: अगर आप एक महिला हैं तो आप घर बैठे-बैठे टेलरिंग का बिजनेस शुरू कर सकती हैं।

Follow :  
×

Share


महिलाएं घर बैठे-बैठे शुरू कर सकती हैं टेलरिंग का बिजनेस (फोटो : Pexels) | Image: self

Tailoring Business Plan: घर सम्भालने वाली महिलाएं घर के कामों में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि उनके पास खुद के लिए वक्त ही नहीं बचता है। पति को ऑफिस और बच्चों को स्कूल भेजने के बाद ये होममेकर महिलाएं घर के काम फटाफट निपटाकर एकदम फ्री हो जाती हैं। लिहाजा उन्हें बाकि सारा दिन बोर होते हुए बिताना पड़ता है। कई बार ये महिलाएं बोरियत से बचने के लिए टीवी देखती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं टीवी देखकर भी बोर हो जाती हैं। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • महिलाएं घर से ही कर सकती हैं बिजनेस
  • शुरू कर सकती हैं टेलरिंग का बिजनेस
  • इन टिप्स के साथ करें शुरू

ऐसे में वह सोचती हैं कि अब पूरा दिन कैसे कटेगा। इसी सोच के बीच उनके मन में कई ऐसे विचार उमड़ते हैं जो उन्हें स्ट्रेस और तनाव की ओर ले जाते हैं। इतना ही नहीं, इस वजह से कई महिलाएं ओवरथिंकिंग या डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारी का भी शिकार हो जाती हैं। ऐसे में अगर वह चाहे तो अपने फ्री टाइम में कुछ पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती हैं। 

जी हां, अगर आपको सिलाई-कढ़ाई आती है तो आप घर बैठे टेलरिंग का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इससे आपको बोरियत भी नहीं होगी, समय भी बचेगा, आपकी स्किल भी डेवलेप होगी और आपकी आमदानी का एक जरिया भी आपको मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि इस टेलरिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।

 कमरा या दुकान

अगर आपको सिलाई-कढ़ाई आती है तो टेलरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह की जरूरत है। आप चाहे तो बाहर कोई दुकान किराये पर ले सकती हैं या फिर आप घर पर ही टेलरिंग का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

सिलाई मशीन

टेलरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन चाहिए। आप बिना किसी समूह के सबसे पहले अकेले ही इस बिजनेस को शुरू करें। ऐसे में आपको सिर्फ एक सिलाई मशीन की जरूरत होगी। सिलाई मशीन की बात की जाए तो एक मशीन की कीमत 2 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। आप अपने बजट के अनुसार मशीन खरीद सकती हैं। 

जरूरी सामान

टेलरिंग के बिजनेस में आपको कई छोटे-बड़े सामानों की जरूरत पड़ेगी। जिसमें सिलाई मशीन से लेकर इंची टेप, कैंची, टेलर चौक, बुकरम, सुई और धागे, स्केल, नोटबुक और पेन, प्रेस, टेबल, कुर्सी या स्टूल, रैक, काउंटर, हैंगर, रफू मशीन जैसे सामान शामिल हैं। आपको टेलरिंग का काम शुरू करते समय इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी। 

बजट

सिलाई-कढ़ाई का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 10 हजार तक का बजट बनाना चाहिए, लेकिन अगर आप अपना ये बिजनेस घर की बजाय किसी दुकान को किराये पर लेकर शुरू करेंगे तो आप इसमें दुकान का कियारा जोड़ सकती हैं। 

कमाई

टेलरिंग के बिजनेस में काफी कमाई है। आपकी कमाई आपकी मेहनत और ग्राहकों द्वारा दिए गए कामों पर निर्भर करती है। शुरुआती समय में आप पांच से 10 हजार तक की आमदनी कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें : अब होममेकर महिलाएं भी बन सकती हैं आत्मनिर्भर, घर में ही खोल सकती हैं ब्यूटी पार्लर, खूब होगी कमाई

Disclaimer: REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 September 2023 at 12:22 IST