अपडेटेड 7 May 2025 at 08:23 IST
Operation Sindoor : आधी रात भारत ने कहां-कहां की Air Strike? कोई ठिकाना 100 km, तो कोई 30 किलोमीटर सीमा के पार
सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन और हिजबुल का महमूना आतंकी कैंप को निशाना बनाकर देर रात उन पर मिसाइलें गिराईं।
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला आखिरकार भारत ने ले लिया। रात 1.30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। पाकिस्तान ने 6 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की बात मान ली है और जवाबी कार्रवाई की बात भी कह रहा है।
इस बीच रिपब्लिक को उन सटीक कैंपों की जानकारी मिली है, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया। इसमें छोटे कैंप और आतंकवादी लॉन्च पैड भी शामिल हैं। सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन और हिजबुल का महमूना आतंकी कैंप को निशाना बनाकर देर रात उन पर मिसाइलें गिराईं।
इन 9 ठिकानों पर भारत ने की एयरस्ट्राइक
1. बहावलपुर (जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर), जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
2. मुरीदके (लश्कर ए तैयबा का हेडक्वार्टर) सांबा के सामने सीमा से 30 किलोमीटर दूर।
3. गुलपुर (टेरर लॉन्च पैड) LoC से 35 किलोमीटर दूर। 20 अप्रैल 2023 को पुंछ में हुए हमलों और 24 जून को बस में यात्रा कर रहे निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हमले की जड़ें इन्हीं आतंकवादियों द्वारा संचालित की गई थीं।
4. लश्कर कैंप सवाई। PoJK तंगधार सेक्टर के 30 किमी अंदर। 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले से इसकी जड़ी जुड़ी है।
5. बिलाल कैंप, जैश लॉन्चपैड।
6. लश्कर कोटली कैंप (टेरर कैंप) राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी दूर।
7. बरनाला कैंप, राजौरी के सामने एलओसी से 10 किमी दूर।
8. सरजाल कैंप, जैश कैंप, सांबा-कठुआ के सामने आईबी से लगभग 8 किमी दूर।
9. महमूना कैंप, आईबी से 15 किमी दूर, सियालकोट के पास, एचएम प्रशिक्षण शिविर।
पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर से बदले की मांग उठ रही थी। अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे टूरिस्ट्स को जिस तरह से धर्म पूछकर निशाना बनाया, उससे पूरे देश में जबरदस्त गुस्से का माहौल था। पाकिस्तान भी जानता था कि भारत इस बर्बर आतंकी हमले का बदला लेगा और उसका डर एकदम सही साबित हुआ।
रक्षा मंत्रालय का बयान
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा, “कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 26 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 06:30 IST