अपडेटेड 27 May 2025 at 23:05 IST
Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी पोस्ट में हुई थी भीषण तबाही, नया VIDEO देख समझ जाएंगे क्यों गिड़गिड़ाने लगा था PAK
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी पोस्ट में भारी तबाही हुई थी। बीएसएफ की तरफ से नया वीडियो जारी किया गया है। वीडियो देखकर आपको समझ आ जाएगा कि आखिर पाकिस्तान सीजफायर के लिए क्यों गिड़गिड़ाने लगा था।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सिंदूर का एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान को जवाब देने में भारत की सैन्य ताकत को दिखाया गया है। इस वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी चौकियों पर भारत के जवाबी सटीक सैन्य हमलों को दिखाया गया है।
इसकी शुरुआत भारत की लक्षित सैन्य कार्रवाई के परिणामस्वरूप पाकिस्तान के लॉन्च पैड्स, जिनमें लूनी, पुटवाल, भैरोनाथ और पीपी धांधर शामिल हैं, पर हुए विनाशकारी हमले के दृश्यों से होती है। इसके बाद के फुटेज में भारतीय सशस्त्र बलों को कई पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट करते हुए दिखाया गया है।
पाकिस्तान के इन चौकियों को भारत ने किया तबाह
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जिन चौकियों को तबाह किया उनमें पुटवाल, धांधर, टीपू, मुमताज कॉम्प्लेक्स, ज़मील, सैदावली, उमरांवाली (बंकर), न्यू चुम्बियन, चपरार एफडब्ल्यूडी, छोटा चक, अफ़ज़ल शहीद, जंगलोरा और यूएमजी बंकर शामिल हैं - और आखिरकार पाकिस्तानी सेना के कर्मियों को अपनी चौकियाँ छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
यह वीडियो सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद जारी की गई सीरिज का नया अपडेट है। बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई में भारतत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। यह वीडियो उन लोगों के मुंह पर एक करारा तमाचा है, जो बात-बात पर भारतीय सेना के शौर्य और बल पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं। इसके साथ ही यह हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम को भी दिखाता है।
ऑपरेशन सिंदूर अभी नहीं हुआ खत्म
वीडियो में मिशन के दौरान शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए सैनिकों की तस्वीरें शामिल हैं। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है, "जय हिंद।" बता दें, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने एक बात साफ कर दी है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 23:05 IST