अपडेटेड 28 July 2025 at 07:22 IST
Monsoon Session: लोकसभा में आज शुरू होगी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, रक्षा मंत्री करेंगे 16 घंटे तक चलने वाली चर्चा की शुरुआत
लोकसभा में आज पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस शुरू होने वाली है। बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद रहेंगे।
Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन में कामकाज ठप रहा। विपक्ष पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार वोटर वेरिफिकेशन समेत कई मुद्दों को लेकर दोनों सदन में जमकर बवाल काटा। आज, 28 जुलाई से संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस शुरू होने वाली है। 16 घंटे तक चलने वाली इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के सदस्यों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े इन दो मुद्दों पर तीखी बहस होने की उम्मीद है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पहले बताया था कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की प्रतिक्रिया पर संसद के चालू मानसून सत्र के दौरान विशेष चर्चा होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। लोकसभा में इस पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार को इस पर 16 घंटे चर्चा होगी।
कांग्रेस ने जारी किया सांसदों के लिए व्हिप
किरेन रिजिजू ने बताया कि विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को हंगामा कर रहे थे। जबकि सरकार पहले दिन से ही इस पर सहमत थी। लोकसभा में सोमवार को बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, हवाले से बताया कि सदन में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई आज बहस के पहले दिन विपक्षी दल का नेतृत्व संभालेंगे।
पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम पर जवाब मिलेगा-कांग्रेस
कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा, शुरू से पूरे विपक्ष का मानना है कि जिस तरह से युद्ध विराम हुआ। अन्य देश के राष्ट्रपति कह रहे हैं कि हमने युद्ध विराम कराया। विदेश मंत्री का भी जिस तरह से बयान आया था। इसके साथ और भी कई सवाल हैं जिन पर अगर चर्चा में जवाब मिलेंगे तो हम संतुष्ट रहेंगे।
कांग्रेस छोटी राजनीति की मानसिकता के शिकार हैं-योगेंद्र चंदोलिया
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में आज होने वाली चर्चा पर भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, 25 तारीख तक विपक्ष ने सदन को नहीं चलने दिया। SIR के मुद्दे पर हंगामा करते रहे। ऑपरेशन सिंदूर पर वे चर्चा नहीं करना चाहते क्योंकि चर्चा सार्थक होनी चाहिए। भारत की सेना ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में जाकर ठोका है। वे सुनना ही नहीं चाहते कि ऑपरेशन सिंदूर देश हित में था। वे जाति धर्म की छोटी राजनीति की मानसिकता के शिकार हैं।
बहस में PM मोदी भी होंगे शामिल
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। चर्चा से पहले रक्षा मंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह और तीनों सेना प्रमुखों के साथ कई बैठकें की हैं। लोकसभा में होने वाली चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी शामिल होंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 07:22 IST