अपडेटेड 4 January 2025 at 14:44 IST
तेलंगाना में फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत
तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले में शनिवार को एक फैक्टरी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले में शनिवार को एक फैक्टरी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट विस्फोटक सामग्री बनाने वाले कारखाने में हुआ। पुलिस ने फैक्टरी के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट के समय घटनास्थल पर चार लोग मौजूद थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट स्थल पर तत्काल पहुंचना संभव नहीं था, क्योंकि वहां अत्यधिक विस्फोटक प्रकृति का मैग्नीशियम पदार्थ था।
अधिकारी ने आश्वासन दिया कि गहन जांच की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 14:44 IST