अपडेटेड 13 March 2025 at 14:06 IST

केरल: रसायन लेकर जा रही लॉरी और स्कूटर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

चलाकुडी पोट्टा सिग्नल जंक्शन पर सुबह करीब साढ़े सात बजे लॉरी ने स्कूटर को टक्कर मार दी ।

Follow :  
×

Share


केरल में हादसा | Image: PTI

Kerala News: त्रिशूर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह एक स्कूटर और रसायन लेकर जा रही एक ‘लॉरी’ की टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटर सवार 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

पुलिस के अनुसार, चलाकुडी पोट्टा सिग्नल जंक्शन पर सुबह करीब साढ़े सात बजे लॉरी ने स्कूटर को टक्कर मार दी । मृतक की पहचान नजाराक्कल स्थित वी.आर. पुरम निवासी अनीश के रूप में हुई है।

चालाकुडी अग्निशमन एवं बचाव सेवा डिपो से दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाई गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनीश पेशे से बढ़ई था और जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वह काम करने जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: खौफनाक कांड से कांप उठा बिहार, अपराधी को पकड़ने गए ASI की पीट पीटकर मार डाला, छुड़ाने के लिए गांव वालों ने किया था हमला


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 14:06 IST