अपडेटेड 19 October 2024 at 17:59 IST

PM को धन्यवाद के रूप में 100 रुपये देने पर अड़ी महिला सुर्खियों में, नरेंद्र मोदी ने भी दिखाया स्नेह

ओडिशा की एक आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद के रूप में 100 रुपये देने की इच्छा व्यक्त की। इस पर अब मोदी ने भी जवाब दिया है।

Follow :  
×

Share


PM को धन्यवाद के रूप में 100 रुपये देने पर महिला अड़ी रही। | Image: Facebook/X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद उन्हें विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने की प्रेरणा देता है। इससे पहले, भाजपा के एक नेता ने मोदी के प्रति आभार के रूप में 100 रुपये देने की इच्छा जताने वाली एक आदिवासी महिला की कहानी साझा की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान एक आदिवासी महिला से उनकी मुलाकात हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘इस आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करने के लिए मुझे 100 रुपये देने की इच्छा व्यक्त की। उसने मेरे इस स्पष्टीकरण को दरकिनार कर दिया कि यह आवश्यक नहीं है और जब तक मैंने हार नहीं मानी, तब तक वह अपनी बात पर अड़ी रही।’’

पांडा ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘यह ओडिशा और भारत में हो रहे परिवर्तन का प्रतिबिंब है।’’

मोदी ने जवाब दिया, ‘‘इस स्नेह से मैं बहुत अभिभूत हूं। मुझे हमेशा आशीर्वाद देने के लिए मैं हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूं। उनका आशीर्वाद मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करता है।’’

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 October 2024 at 17:59 IST