अपडेटेड 27 July 2023 at 19:50 IST
Odisha: किसान ने उगाए ऐसे आम, खरीदने के लिए लेना पड़ सकता है लोन; जानिए एक किलो आम की कीमत
इस आम के अनूठे स्वाद के कारण इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।
आम का सीजन चल रहा है, मार्केट में लंगड़ा, दशहरी, चौसा, बम्बई का हापुस, बम्मई पल्ली, हिम सागर और किशन भोग जैसे कई तरह के आम बिकते हैं। ये सभी आम 150 से 200 रुपए किलो की कीमत पर आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन आज हम आपको 200 या 500 रुपए या हजार रुपये किलो वाले आमों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके खरीदने के लिए हो सकता है कि आपको बैंक से लोन लेना पड़ जाएगा।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- ओडिशा में दुनिया का सबसे मंहगा आम
- ‘मियाजाकी’ आम की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
- इंटरनेशनल मार्केट में आम की भारी डिमांड
ओडिशा के कालाहांडी जिले के कंदुलगुडा गांव के एक टीचर ने ‘मियाजाकी’ आम की एक स्पेशल किस्म उगाने में सफलता हासिल की है। इस आम के अनूठे स्वाद के कारण इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। बताया जा रहा है कि ये दुनिया में सबसे महंगे आम हैं।
बाजार में ‘मियाजाकी’ आम की काफी भारी मात्रा में डिमांड है, जिसके कारण इसकी कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। ये आम अपने अनोखे स्वाद के लिए दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है।
धरमगढ़ में तैनात कालाहांडी के असिस्टेंट डायरेक्टर टंकाधर कालो मियाजाकी आम के बारे में कहा, “हमारे यहां एक स्कूल टीचर 12 साल पहले हैदराबाद से कुछ आम के पौधे लाए थे और अपने बाग में लगाए थे। मियाजाकी आम अपने स्वाद और रंग जापान के आम से मिलता है। मुझे लगता है कि इस पर और अधिक रिसर्च होनी चाहिए।”
सोेशल मीडिया पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं यूजर
समाचार एजेंसी ANI के ट्वीट के बाद ये आम पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। लोग आम की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि बस इतना अमीर होना है की गर्मियों में Miyazaki आम पेट भर खा सकूं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा क्या है भाई? एक किलो आम के साथ 100 ग्राम सोना भी उगता क्या?
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 27 July 2023 at 19:41 IST
