अपडेटेड 31 October 2024 at 16:14 IST

ओडिशा के CM माझी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं, स्थानीय बाजार से खरीदारी भी की

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई।

Follow :  
×

Share


CM Mohan Charan Majhi | Image: File

Diwali News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई।

माझी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ओडिशा के सभी भाइयों और बहनों को प्रकाश और खुशी के त्योहार दिवाली के अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि सभी के जीवन से अंधकार दूर हो।’’ माझी अपनी पत्नी प्रियंका मरांडी के साथ भुवनेश्वर के यूनिट-1 बाजार गए और वहां दीप एवं पूजा सामग्री खरीदी।

दुकानदार त्रिबेनी साहू ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मेरी दुकान से दो हजार रुपये की पूजा सामग्री खरीदी। मैं बहुत खुश हूं।’’ माझी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह कोई नई बात नहीं है। मैं लंबे समय से यूनिट-1 बाजार से दिवाली की पूजा सामग्री खरीदता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले लोग समृद्ध हों।’’

दिवाली की खरीदारी करने के बाद, माझी यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान से अपने गृह जिला क्योंझर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए।

 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 31 October 2024 at 16:14 IST