अपडेटेड 15 December 2022 at 17:50 IST

इस बाइक सवार से बुरी किस्मत किसी की नहीं होगी, ट्रक में लटक रही रस्सी से लगी ऐसी फांसी, देखकर कांप जाएंगे

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थूथुकुडी जिले (Thoothukudi District) से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

Bike Accident Video: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थूथुकुडी जिले (Thoothukudi District) से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, ट्रक की रस्सी से एक बाइकर के गले में फंस जाने के कारण एक बेहद ही खतरनाक दुर्घटना हो गई। ये मामला रोड एक्सीडेंट का है, जिसका शिकार एक बाइक सवार वाला हो गया। रस्सी बाइकर के गले में फंसने से शख्स हवा में उड़ गया।यह पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही की बाइक सवार बाल-बाल बच गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। थूथुकुडी जिले के श्रीवैकुंठम शहर के मुथु के रूप में पहचाने जाने वाले बाइकर काम पर जा रहे थे। मुथु जब सड़क पर जा रहे थे तो अचानक ट्रक से लटक रही रस्सी ने बाइकर को खींच लिया और हवा में उठाकर जमीन पर फेंक दिया। 

हादसे के वक्त आसपास खड़े लोगों ने तुरंत मुथु की मदद की। हादसे के बाद वो जमीन पर काफी देर तक बेहोशी की हालत मे काफी देर तक पड़ा रहा। 


उस वक्त तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो हादसे के कारणों का पता चल सका। जब मुथु एरल क्षेत्र को पार कर रहा था, ठीक उसी समय  सामने से आ रही ट्रक से लटक रही एक रस्सी का हार्नेस ट्रक में लोड के ऊपर बंधा हुआ था। उसके टूटने के बाद वो रस्सी मुथु के गले में लिपट गया, जिसके बाद ये हादसा हो गया। 

यह भी पढ़ें: शराब पीने से हुई 39 मौतों पर CM Nitish Kumar का 'बेतुका' बयान, BJP ने दिया ऐसा करारा जवाब

मुथु को हवा में उछाला गया और फिर जमीन पर गिर गया। जो लोग आस-पास खड़े थे और उन्होंने यह होते देखा था वे मुथु की सहायता के लिए दौड़े और मुथु की मदद की। गनीमत रही कि मुथु को मामूली ही चोटें आईं। एराल पुलिस ने इस लापरवाही को लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee: 'गोपी बहू' देवोलीना ने इस शख्स से की सीक्रेटली शादी? सामने आई सच्चाई तो फैंस के उड़े होश

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 15 December 2022 at 17:50 IST