अपडेटेड 27 December 2021 at 16:39 IST
NITI Aayog 4th Health Index: देश में केरल टॉप पर, जानिए कौन से नंबर पर है आपका राज्य
NITI Aayog 4th Health Index: कोरोना (Corona) ने देश भर की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं को जनता के सामने उजागर किया है।
NITI Aayog 4th Health Index: कोरोना (Corona) ने देश भर की खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं को जनता के सामने उजागर किया है। इस बीच नीति आयोग (NITI Aayog) ने उन राज्यों की लिस्ट जारी की है, जहां समग्र स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं और जिन राज्यों की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य इंडेक्स के मुताबिक, समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन (health services performance) के मामले में बड़े राज्यों में केरल एक बार फिर से टॉप पर है। वहीं उत्तर प्रदेश में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
इसे भी पढ़ें : PM मोदी के साथ बैठक में बोलने का मौका नहीं मिलने से नाराज हुईं ममता बनर्जी; कहा- 'अगली बैठक में नहीं होंगी शामिल'
राज्य स्वास्थ्य इंडेक्स: केरल टॉप पर
रैंकिंग के अनुसार केरल के बाद तमिलनाडु (72.42), तेलंगाना (69.96), आंध्र प्रदेश (69.95) और महाराष्ट्र (69.14) का स्थान है। वहीं नीचे से पिछड़े राज्य में हैं - उत्तर प्रदेश (30.57), बिहार (31), मध्य प्रदेश (36.72), राजस्थान (41.33) और उत्तराखंड (44.21) हैं। इस परिणाम का अधार- स्वास्थ्य परिणाम, शासन और सूचना और प्रमुख इनपुट/प्रक्रियाएं पर किया गया है।
इसे भी पढ़ें : Atrani Re: 'अतरंगी रे' की सफलता के बाद घुमने निकली सारा अली खान; पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी
केंद्र शासित प्रदेशों में, जम्मू-कश्मीर पूर्ण टीकाकरण कवरेज (100%) में सबसे ऊपर है, संस्थागत प्रसव में पुडुचेरी सबसे ऊपर है (100%), टीबी उपचार के लिए लक्षद्वीप (94.74%)। साथ ही छोटे से द्वीप में स्वास्थ्य कर्मियों की सबसे ज्यादा कमी है। बता दें कि पुडुचेरी, दिल्ली, चंडीगढ़ और अंडमान और निकोबार में जन्म और मृत्यु का 100% पंजीकरण है।
यूपी के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि यह वृद्धिशील प्रदर्शन (2018-19 v/s 2019-2020) के लिए अपने स्कोर को 5.51 अंकों से बढ़ाकर सर्वोच्च स्थान पर है। यूपी के बाद असम (4.35), तेलंगाना (4.22), महाराष्ट्र (3.6) और झारखंड (3.35) का नंबर आता है। सबसे खराब वृद्धिशील परिवर्तन कर्नाटक (-1.37), हरियाणा (-0.55), राजस्थान (-0.24), छत्तीसगढ़ (-0.09) और हिमाचल प्रदेश (-0.06) है।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 27 December 2021 at 16:32 IST