अपडेटेड 30 July 2024 at 16:13 IST

New Rule Change: 1 अगस्त से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1 August 2024 New Rule: अगस्त का महीना महज दो दिनों में दस्तक ही देने वाला है। कई नियमों में बदलाव लागू होने जा रहा है, जिसका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

Follow :  
×

Share


Cylinder | Image: R Bharat

1 August 2024 New Rule: जुलाई का महीना खत्म और अगस्त का महीना महज दो दिनों में दस्तक ही देने वाला है। 1 अगस्त से कई नियमों में बदलाव लागू होने जा रहा है। इनका सीधा कनेक्शन हमारी जेब से है। इस में एलपीजी सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल तक की कीमत शामिल है। आईए जरूरी चीजों से जुड़े बदलावों के बारे में जानें....

 गैस सिलेंडर के रेट

  • ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। पिछले महीने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमतें कम हुई थीं। कमर्शियल गैस की कीमतों में पिछले कुछ समय में कई चेंजेस देखे गए हैं।  लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी कड़ी में इस बार लोगों को सरकार के राहत से भरे फैसले का इंतजार है।

सीएनजी-पीएनजी के दाम

  • दूसरे बड़े बदलाव में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन और सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी चेंजेस करती है। ऐसे में महीने की शुरुआत से ही इनके दामों में भी बदलाव देखे जा सकते हैं। मालूम हो कि अप्रैल के महीने में हवाई ईंधन में कटौती की गई थी।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा चार्ज

  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के रूल्स भी अगस्त से बदलेंगे। नियमों के बदलने के साथ ही आपको एक्सट्रा चार्ज देने की जरूरत पड़ सकती है। क्रेडिट कार्ड से MobiKwik, Freecharge, CRED, Cheq, Paytm समेत ऐसे अन्य ऐप्स से रेंट देने पर ट्रांजैक्शन का 1%  चार्ज लगाया जाएगा। इतना ही नहीं फ्यूल ट्राजैक्शन जैसे पेट्रोल-डीजल 5 हजार रुपये से ज्यादा का एक बार में भरवाने पर भी 1% चार्ज लगेगा। इसके अलावा 50 हजार रुपये से अधिक के पानी, बिजली जैसे बिल भरने पर भी 1% का चार्ज लगेगा। इसके अलावा देरी से पेमेंट और ईजी ईएमआई के चार्ज भी बैंक बढ़ाएगा।

गूगल मैप्स सर्विस चार्ज करेगा कम

  • वहीं गूगल मैप्स भी 1 अगस्त से भारत में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अपनी सर्विस चार्ज 70 पर्सेंट तक कम कर रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा पार्टनर जुड़ सकें। इसके साथ ही गूगल के मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर से रुपये में बदल जाएगा। हालांकि आम यूजर्स को कोई नए चार्ज नहीं देने होंगे, जिसका मतलब है कि गूगल मैप्सॉ के रोजमर्रा के इस्तेमाल पर असर नहीं पड़ेगा।

बैंक में 13 दिन नहीं होगा कामकाज 

  • RBI की ऑफिशियल बेवसाइट पर जारी की गई जानकारी के अनुसार,  अगस्त 2024 में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिससे 13 दिन कामकाज नहीं होगा। इसमें रविवार और दूसरा तथा चौथा शनिवार शामिल है। ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़े आपके काम बचे हैं तो बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिसट चेक करना नहीं भूलें।  

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारत की मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, इस खेल में पहली बार जगी मेडल की उम्मीद
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 07:09 IST