अपडेटेड 16 February 2025 at 11:26 IST

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी गई, घटना को लेकर किया गया बड़ा खुलासा

New Delhi Railway Station: भगदड़ के दौरान एस्केलेटर और सीढ़ियों पर लोगों के गिरने का जिक्र रिपोर्ट में है। सीसीटीवी की मदद से घटना की जांच की जा रही है।

Follow :  
×

Share


नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी गई. | Image: ANI/Facebook

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली स्टेशन के अधिकारी ने रेल मंत्रालय रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कई बातों का जिक्र किया गया है। शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में 18 लोग मर चुके हैं, जबकि बहुत से लोग घायल हैं। ये लोग प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि स्टेशन अधिकारी ने जो रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी है, उसमें स्पेशल ट्रेन अनाउंसमेंट के बाद हुई भगदड़ का जिक्र किया है। क्योंकि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी भारी भीड़ इस अनाउंसमेंट के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ दौड़ी थी। भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई थी। इसी भगदड़ के दौरान एस्केलेटर और सीढ़ियों पर लोगों के गिरने का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है। इस भगदड़ को लेकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच की जा रही है।

हर घंटे लगभग 1500 जनरल टिकट जारी हुए

सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट में हर घंटे कट रहे हजारों टिकट का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज के लिए हर घंटे लगभग 1500 जनरल टिकट जारी कर रहे थे। इसके परिणामस्वरूप प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर अधिक यात्री इकट्ठा हो रहे थे। भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए भी जगह तक नहीं थी।

अश्विनी वैष्णव ने गृह मंत्री को जानकारी दी

इधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि रेल मंत्री ने गृह मंत्री को हादसे की जानकारी दी। करीब 25  मिनट तक हुई बात रेल मंत्री ने रात की पूरी घटना को ब्रीफ किया है। इसके पहले रेल मंत्री ने घटना को लेकर दुख जताया। उन्होंने 'X' पर लिखा- 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।'


भगदड़ में मौतों के बाद 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को भारतीय रेलवे की तरफ से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें: एक अनाउंसमेंट, फिर प्लेटफॉर्म बदलने के लिए मौत की दौड़... वो 4 वजह, जिससे बिगड़े हालात और बेमौत मर गए 18 लोग

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 10:14 IST