अपडेटेड 16 February 2025 at 10:19 IST

एक अनाउंसमेंट, फिर प्लेटफॉर्म बदलने के लिए मौत की दौड़... वो 4 वजह, जिससे बिगड़े हालात और बेमौत मर गए 18 लोग

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों की पहचान की जा चुकी है।

Follow :  
×

Share


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ कैसे मची. | Image: X

New Delhi Railway Station Stampede: भारी भीड़, ट्रेन के आने में देरी, एक अनाउंसमेंट और प्लेटफॉर्म बदलने के लिए लगी दौड़... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दर्दनाक घटना की ये 4 वजह बताई जा रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस दर्दनाक घटना में 18 लोग बेमौत मर गए, जिसमें से कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। प्रयागराज महाकुंभ के लिए घरों से जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई थी। प्रयागराज महाकुंभ के लिए घरों से निकली भीड़ जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेकाबू हुई तो मौत ने अपना तमाशा दिखाया।

तस्वीरों में प्लेटफॉर्म के अलावा पटरियों पर खड़ी दिखी भीड़ पहले ही एक बड़े घटना का संकेत दे रही थी। उसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर बिखरे पड़े कपड़े, जूते-चप्पल और तमाम सामान बाद में उस भयावह हालात को बयां करने के लिए काफी हैं।

4 कारण, हालात बिगड़े और पैरों तले दब गए लोग

अनियंत्रित भीड़: बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर हजारों की भीड़ थी। श्रद्धालु महाकुंभ 2025 उत्सव के लिए प्रयागराज जा रहे थे। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) के मुताबिक, हर घंटे रेलवे की ओर से 1,500 सामान्य टिकट बेचे गए। इसी से भीड़ का अंदाजा हो जाता है।

ट्रेन के आने में देरी: रेलवे बोर्ड, सूचना एवं प्रचार (ED/IP) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार बताते हैं कि रेलवे ने नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ​​के अनुसार, दो ट्रेनें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के समय में देरी के कारण प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 भीड़ बढ़ी।

एक अनाउंसमेंट: बताया जाता है कि बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़े थे। एएनआई के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई थी। एक घोषणा की गई थी कि ट्रेन अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी। इसलिए भीड़ दोनों तरफ से आ गई और भगदड़ मच गई।

दो प्लेटफॉर्म के बीच मौत की दौड़: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान उठाने वाले एक कुली बताते हैं कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया। इंतजार कर रही भीड़ और बाहर के लोग प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। तभी लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने लगे।

नई दिल्ली स्टेशन पर मरने वालों की पहचान हुई

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस घटना में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों की पहचान 79 साल की आहा देवी, 41 वर्षीय पिंकी देवी, 50 वर्षीय शीला देवी, 25 वर्षीय व्योम, 40 वर्षीय पूनम देवी, 35 वर्षीय ललिता देवी, 11 वर्षीय सुरुचि, 40 वर्षीय कृष्णा देवी, 15 वर्षीय विजय साह, 12 वर्षीय नीरज, 40 वर्षीय शांति देवी, 8 वर्षीय पूजा, 34 वर्षीय संगीता मलिक, 34 वर्षीय पूनम, 40 वर्षीय ममता झा, 7 वर्षीय रिया सिंह, 24 वर्षीय बेबी कुमारी और 47 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेल हादसे पर मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 09:50 IST