अपडेटेड 21 February 2025 at 11:42 IST

नयी दिल्ली सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी: रविंद्र इंद्राज

नवगठित दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किये गये बवाना के विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह मंत्री के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता देंगे।

Follow :  
×

Share


रविंद्र इंद्राज | Image: ANI

नवगठित दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किये गये बवाना के विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह मंत्री के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता देंगे। दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता एवं निर्वाचन विभाग संभालने वाले सिंह ने कहा कि वह भावी चुनौतियों को समझते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां रहने के कारण मैं समस्याओं को पहले से जानता हूं। विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।’’ सिंह ने भरोसा दिलाया कि चुनाव में उनकी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ग्रामीण इलाकों में प्रगति की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मिले मतों को मैं लोगों का आशीर्वाद मानता हूं और मैं सुनिश्चित करूंगा कि विकास हर कोने तक पहुंचे।’’ मंत्री ने कहा कि पिछला चुनाव हारने के बावजूद वह लोगों से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि इसी वजह से उन्हें बवाना विधानसभा सीट से शानदार जीत मिली और वह मतों के अंतर के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

सिंह ने कहा, ‘‘मुझ पर भरोसा करने और मुझे मंत्री बनाने के लिए मैं नेतृत्व का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं मुझ पर भरोसा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का भी आभार व्यक्त करता हूं।’’ 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 11:42 IST