अपडेटेड 4 May 2025 at 09:13 IST

NEET UG Exam: नीट परीक्षा आज, डेस कोड से लेकर नई गाइडलाइंस तक से हो जाएं अपेडट; गड़बडी पर होगा ये एक्शन

NEET UG Exam 2025 का आयोजन आज 4 मई को होने जा रहा है। अलग-अलग सेंटर पर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

Follow :  
×

Share


NEET UG Exam 2025 | Image: Unsplash

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) आज, रविवार 4 मई को देशभर में नीट, यूजी ( NEET UG Exam) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा में करीब 22 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे, जो अलग-अलग मेडिकल कोर्सेज की 2.5 लाख सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्र NEET 2025 के लिए NTA के दिशा-निर्देशों यानी नीट गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें। नियमों के पालन नहीं करने पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा।


NEET UG Exam 2025 का आयोजन 4 मई को होने जा रहा है। अलग-अलग सेंटर पर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर सभी जरूरी गाइडलाइन NTA द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया है।  नीट एग्जाम गाइडलाइन, नीट यूजी ड्रेस कोड 2025, नीट एग्जाम टाइम जैसी जानकारियां नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET (UG) 2025 के बारे में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी। NTA आज देश भर में 5453 केंद्रों और विदेश में 13 शहरों में NEET (UG) 2025 परीक्षा आयोजित करेगा।

NEET परीक्षा के लिए NTA द्वारा कपड़ों के लिए जारी की गई गाइडलाइंस

  • आधी बाजू और लाइट कलर के कपड़े पहनें
  • परीक्षा केंद्र पर पारंपरिक या धार्मिक पोशाक पहनकर ना आएं
  • महिला उम्मीदवार आभूषण, झुमके, नाक की अंगूठी, पेंडेंट और अन्य सजावटी सामान से बचें
  • धातु की वस्तुएं जैसे, घड़ी, कंगन पहनकर जाने की अनुमति नहीं है
  • स्लिपर या लो हील की सैंडल पहनें, जूते पहनकर सेंटर ना जाए


ए़डमिट कार्ड के लिए गाइडलाइंस

  • एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लगी हुई
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ वही होने चाहिए जो फोटो आवेदन फॉर्म पर लगाई थी
  • वैलिड आईडी प्रूफ जैसे, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड आदि
  • नीट परीक्षा निरीक्षकों की अनुपस्थिति में एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर न करें।

 

NEET UG Exam 2025 आज

इस साल नीट परीक्षा के लिए 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा से एक दिन पहले सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की गई, ताकि परीक्षा सुरक्षित और सुचारू रूप से आयोजित की जा सके। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेंटर से 200 मीटर तक दूरी पर नेटवर्क बंद रहेगा। अफवाह फैलानों पर बड़ा एक्शन होगा। 
 

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, 'जय बद्री विशाल' के जयकारों से गूंजा धाम

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 07:51 IST