अपडेटेड 25 June 2024 at 14:38 IST
NEET Paper Leak: पेपर वाला ट्रक SBI नहीं, सीधा कोरियर दफ्तर पहुंचा, प्रिंसिपल का बड़ा खुलासा
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में प्रिंसिपल ने खुलासा किया कि प्रश्नपत्र SBI पहुंचान के बजाए सीधा कोरियर दफ्तर पहुंचा।
नीट पेपर लीक मामले में धांधली का नेटवर्क महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बिहार और झारखंड से निकलकर सामने आ रहा है। मामले में अलग-अलग राज्यों से अबतक कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी है। इस बीच हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक ने रिपब्लिक के साथ बातचीत में खुलासा किया कि NEET परीक्षा का पेपर 3 मई को ट्रक से हजारीबाग पहुंचा।
प्रिंसिपल एहसानुल हक ने कहा, "3 मई को रांची से NEET का पेपर नेटवर्क की गाड़ी से हजारीबाग पहुंचा। नेटवर्क का ट्रक SBI बैंक नहीं गया, बल्कि हजारीबाग के कोरियर के दफ्तर पहुंचा। नेटवर्क के ट्रक ड्राइवर ने SBI बैंक जाने से मना कर दिया। कोरियर आफिस से बैंक महज डेढ़ किलोमीटर दूर है। नेटवर्क के ट्रक से NEET के पेपर ओपन कमरे में उतारे गए, फिर रास्ते से गुजर रहे ई-रिक्शा को हाथ दे कर रोका गया। फिर ई-रिक्शा से ही NEET का पेपर SBI बैंक पहुंचाया गया।"
EOU ने जताई ट्रांसपोर्ट के दौरान पेपर लीक की शंका
EOU की टीम जब हजारीबाग जांच के लिए पहुंची और कोरियर के दफ्तर गई तो प्रिंसिपल EOU की टीम के साथ मौजूद थे। EOU की इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट में भी ट्रांसपोर्ट के दौरान पेपर लीक होने की आशंका जताई है। प्रिंसिपल हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर भी हैं। बता दें, नेटवर्क की गाड़ी वो होती है, जिसमें अलग-अलग कंपनी के कोरियर एक ही गाड़ी में आते हैं।
पैसों के हिसाब से कैंडिडेट को दिया गया लिमिटेड एक्सेस
जानकारी के अनुसार पूरे पेपर लीक कांड को एक संगठित तरीके से अंजाम दिया गया। पेपर करीब 48 घंटे पहले लीक हुआ और जिन केंडिडेट ने पैसा दिया उन्हें एक रात पहले ही मुहैया करवाया गया। यही वजह है कि पेपर लीक पेन इंडिया नहीं हो पाया। आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने कैंडिडेट्स को लीक क्वेश्चन पेपर का लिमिटेड एक्सेस दिया था।
महाराष्ट्र से स्कूल प्रिंसिपल और टीचर अरेस्ट
महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इनमें से स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मामले के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 13:50 IST