अपडेटेड 25 May 2025 at 16:18 IST
NDA दलों की मीटिंग, दिल्ली में 20 मुख्यमंत्री-18 डिप्टी सीएम; पीएम मोदी संग बैठक में इन बातों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।
NDA Chief Ministers meeting 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। राजनीतिक बैठक में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए, जिसमें NDA की एकजुटता को मजबूती से प्रदर्शित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने बैठक में तीन प्रमुख मुद्दे पर चर्चा की जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, जाति आधारित जनगणना की रणनीति, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ को लेकर बातचीत हुई। बैठक के दौरान प्रदर्शित बैकड्रॉप में NDA के 25 सालों (2000–2025) की यात्रा को दर्शाया गया, जिसमें गठबंधन की मजबूती और विकास की दिशा में योगदान को रेखांकित किया गया।
CM Yogi-PM Modi की मुलाकात पर सबकी निगाहें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक की तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते लिखा- ‘प्रधानमंत्री जी का यशस्वी मार्गदर्शन ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ के भाव के साथ ‘विकसित भारत-विकसित राज्य’ के संकल्प की सिद्धि हेतु सदैव नई ऊर्जा प्रदान करता है।’
एक विकसित भारत के लिए दृष्टिकोण पर बातचीत
PM मोदी ने बैठक में जोर देकर कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना NDA का साझा लक्ष्य है। साथ ही, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भारत की बदलती वैश्विक छवि का प्रतीक बताया, जिसमें सैनिकों की वीरता और स्वदेशी तकनीक की सराहना की गई।
NDA का वर्तमान स्वरूप
NDA इस समय 39 राजनीतिक दलों का गठबंधन है, यह 19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में सत्ता में है, BJP अकेले 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ है। यह बैठक जहां राज्यों और केंद्र सरकार के समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम रही, वहीं यह भी दर्शाया कि NDA अपने 25 सालों की यात्रा के बाद अब एक नए युग में प्रवेश कर चुका है, जिसमें विकास, सुशासन और एकजुटता इसकी प्राथमिकताएं हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 15:01 IST