अपडेटेड 13 January 2025 at 11:20 IST
Meerut Metro: मेरठ में दौड़ी मेट्रो, जमीन के अंदर भी कराया गया ट्रायल रन... लोगों को जल्द मिलने वाली है सौगात
मेरठ दक्षिण से मेरठ सेंट्रल स्टेशन से ठीक पहले तक मेट्रो ट्रेन का अलग-अलग गति पर ट्रायल किया गया। इस दौरान ट्रेनों की पटरियों का परीक्षण शामिल है।
Meerut Metro: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रविवार को मेरठ मेट्रो ट्रेन का परीक्षण परिचालन शुरू किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के मुताबिक, परीक्षण प्रक्रिया के दौरान, मेरठ दक्षिण से लेकर मेरठ सेंट्रल स्टेशन से ठीक पहले तक मेट्रो ट्रेन का अलग-अलग गति पर परीक्षण किया गया। इसके मुताबिक, परीक्षण परिचालन के दौरान ट्रेनों की पटरियों का परीक्षण शामिल है। शुरुआत में, ट्रेन को रेलगाड़ी नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली (टीसीएमएस) के तहत मैन्युअल रूप से संचालित किया जाता है। विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन को मेरठ दक्षिण स्टेशन से मेरठ सेंट्रल के भूमिगत खंड से ठीक पहले बहुत धीमी गति से चलाया गया और फिर बढ़ी हुई गति से वापस लाया गया।
135 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार
इसके मुताबिक, ट्रेन का परीक्षण 40 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर उसकी निर्धारित गति 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पर किया जा रहा है। यह परीक्षण प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक मेट्रो पूरी तरह से चालू नहीं हो जाती। विज्ञप्ति के मुताबिक, गुजरात के सावली स्थित संयंत्र में मेरठ मेट्रो के लिए तीन डिब्बे वाली 12 ट्रेनसेट तैयार की गई हैं, जिनमें से दस ट्रेनसेट दुहाई डिपो पहुंच चुकी हैं। मेरठ मेट्रो के डिजाइन में यात्रियों के लिए अधिकतम आराम, सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 13 January 2025 at 11:20 IST