अपडेटेड 28 February 2024 at 21:05 IST
समुद्र में NCB का बड़ा ऑपरेशन, बरामद की ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप; पाकिस्तान से है कनेक्शन
NCB: ऑपरेशन के तहत नेवी और गुजरात एटीएस की मदद से समुद्र से NCB को 3300 किलो की ड्रग्स की बरामदगी हुई है।
जतिन शर्मा
NCB Operation: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ऑपरेशन सागर मंथन के तहत देश में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप को बरामद किया है। NCB के अधिकारियों के मुताबिक बीच समुद्र में NCB का ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था। इससे पहले NCB सिर्फ जमीन पर ही ड्रग्स को लेकर ऑपरेशन करती थी, लेकिन इस ऑपरेशन में नेवी और गुजरात ATS की मदद से NCB ने 3300 किलो ड्रग्स बरामद किया है।
NCB के DDG ऑपरेशन ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि ये देश का अबतक का सबसे बड़ा सीजर है, जिसमें चरस और हशीश की सबसे ज्यादा मात्रा बरामद की गई है। इस ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 1300 करोड़ रुपए बताई जा रही है। NCB के मुताबिक ऑपरेशन सागर मंथन में के तहत जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
3300 किलो ड्रग्स बरामद
ऑपरेशन के तहत नेवी और गुजरात एटीएस की मदद से समुद्र से 3300 किलो की ड्रग्स की बरामदगी हुई है, जिसमें 3110 किलोग्राम चरस/हशीश, 158.3 किलोग्राम मेथ पाउडर और 24.6 किलोग्राम हेरोइन शामिल है।
ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि NCB को ड्रग्स से भरे इस समुद्री जहाज की जानकारी पिछले हफ्ते मिली थी। इसी जानकारी पर जांच के दौरान पता चला कि 27 फरवरी की सुबह ये जहाज पोरबंदर पोर्ट पर आने वाला है, जिसके बाद NCB तुरंत हरकत में आई और इस ऑपरेशन में गुजरात ATS और इंडियन नेवी को भी हिस्सा बनाया गया। 27 फरवरी की सुबह 5 से 7 बजे के बीच समुद्र के बीच में जहाज को देखकर उसे इंटरसेप्ट किया गया।
पैकेजिंग पर लिखा था पाकिस्तान का नाम
ड्रग्स से भरा ये जहाज ईरान से हिंदुस्तान के लिए रवाना हुआ था। इस जहाज में जो ड्रग्स भरी थी उसमें पैकेजिंग पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ था। ड्रग्स के साथ 5 विदेशी नागरिक भी गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। ये ड्रग्स हिंदुस्तान में कहां सप्लाई होनी थी इसके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
हाजी सलीम से जुड़े हैं तार?
बरामद ड्रग्स के तार क्या पाकिस्तान के सबसे बड़े ड्रग तस्कर और दाऊद के करीबी हाजी सलीम से जुड़े हैं, इस बात का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है। क्योंकि इससे पहले जब NCB ने ओपरेशन समुद्र गुप्त चलाया था तब उस दौरान बरामद हुई करीब 2500 किलोग्राम ड्रग्स के तार हाजी सलीम से जुड़े पाए गए थे।
NCB की मानें तो भारत के इतिहास में पिछले 3 साल में 14 लाख किलोग्राम से ज्यादा ड्रग्स को नष्ट किया जा चुका है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 21:05 IST