अपडेटेड 8 December 2025 at 22:15 IST
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी पर बड़ा एक्शन, '500 करोड़ में CM' वाले आरोप पर कांग्रेस ने किया निलंबित
Navjot Kaur Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित कर दिया है। उन्हें '500 करोड़ में CM' के मामले में निलंबित किया गया है।
Navjot Kaur Sidhu: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित कर दिया है। दरअसल, नवजोत कौर ने 500 करोड़ रुपये में CM बनने को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिस पर पार्टी में घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे पर पंजाब में विपक्ष कांग्रेस को घेर रहा है। इस बीच पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा एक पत्र जारी करते हुए नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है।
500 करोड़ में CM
दरअसल, कुछ दिन पहले नवजोत कौर ने कहा था कि 'अगर सिद्धू को सीएम फेस बनाया जाता है, तो पार्टी में अधिक सक्रिय हो जाएंगे। हम बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं और राज्य को गोल्डन बना सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी में जो हालात हैं, हर कोई CM ही बनाना चाहता है। हमारे पास पैसे नहीं हैं, अगर पैसे होते हो 500 करोड़ देते और उसी को सीएम फेस बनाया जाता।
नवजोत कौर सिद्धू ने दी थी सफाई
500 करोड़ में CM वाले विवाद पर बढ़ते घमासान के बीच नवजोत कौर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा "मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को तोड़ मरोड़ कर समाने रखा गया। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि पार्टी से हमने कुछ नहीं मांगा। जब पूछा गया कि नवजोत किसी पार्टी के मुख्यमंत्री के रूप में चेहरा बन सकते हैं या नहीं, उस समय कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सच में किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।"
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 21:18 IST