अपडेटेड 1 April 2023 at 11:54 IST

Navjot Sidhu आज होंगे रिहा, 10 महीने बाद Road Rage मामले में आएंगे जेल से बाहर

रोज रेज मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आज जेल से मिलेकी रिहाई। जेल के बाहर समर्थकों की जुटी भीड़।

Follow :  
×

Share


Navjot Singh Sidhu Will be Out from Jail today | Image: self

पटियाला सेंट्रल जेल में 10 महीने रहने के बाद आज रिहा होंगे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू। रोज रेज मामले में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को एक साल की सजा सुनाई थी। 20 मई को सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था। सिद्धू की रिहाई की तारीख 16 मई थी। लेकिन उनके अच्छे आचरण की वजह से जल्दी रिहाई मिल रही है। 

जेल के बाहर सिद्धू के समर्थकों की भीड़ भी जुट गई है। एक तरफ सिद्धू जेल में सजा काट रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर ने जानकारी दी है कि उन्हें स्टेज 2 का कैंसर हो गया है। नवजोत ने ट्वीट कर लिखा, वो उस गुनाह के लिए जेल में हैं जो उन्होंने किया ही नहीं। बाहर तुम्हारा इंतजार करना तुमसे भी ज्यादा तकलीफदेह है। हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। लगातार न्याय से दूर जाते देख आपका इंतजार कर रही हूं। सच में बहुत ताकत होती है लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है। कलयुग।"

 

 

पहले भी नवजौत कौर ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा था, ‘‘कुख्यात अपराधी, मादक पदार्थ तस्कर, कट्टर अपराधी, बलात्कारियों को जमानत मिल सकती है और सरकार की नीतियों से राहत मिल सकती है लेकिन एक ऐसा सच्चा, ईमानदार व्यक्ति जिसने अपराध नहीं किया है, वह न्याय और केंद्र द्वारा दी गई राहत से वंचित है।’’

इसे भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu जेल में, पत्नी को हुआ कैंसर; ट्वीट कर बोलीं- 'तुम्हारा इंतजार करना तकलीफदेह'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 April 2023 at 11:48 IST