अपडेटेड 6 March 2025 at 09:11 IST

बीजू जयंती समारोह में नहीं पहुंचे नवीन पटनायक, पंचायती राज दिवस की तिथि बदलने पर BJP की आलोचना की

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को दिग्गज नेता बीजू पटनायक की जयंती पर बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

Follow :  
×

Share


Naveen Patnaik. | Image: PTI

Odisha News: बीजद द्वारा ओडिशा की भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की विरासत को मिटाने का प्रयास करने का आरोप लगाने के बीच विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को अपने पिता की 109वीं जयंती पर आयोजित राज्य सरकार के समारोह का बहिष्कार किया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को दिग्गज नेता बीजू पटनायक की जयंती पर बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। माझी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे।

भुवनेश्वर से दो बीजद विधायकों - अनंत नारायण जेना और सुशांत कुमार राउत - और महापौर सुलोचना दास ने भी समारोह का बहिष्कार किया। हालांकि बीजद सरकार में वित्त मंत्री रहे प्रफुल्ल घदाई ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। घदाई बीजू पटनायक के करीबी सहयोगी थे।

माझी ने बीजद अध्यक्ष समेत सभी से बीजू पटनायक की जयंती जैसे शुभ दिन पर राजनीति नहीं करने का आग्रह किया।

बीजद अध्यक्ष ने कहा, “तीन दशक से ओडिशा में बीजू बाबू के जन्मदिन के अवसर पर पांच मार्च को पंचायती राज दिवस मनाया जाता रहा है। लेकिन, भाजपा सरकार ने अब इस प्रथा को बंद कर दिया है और तारीख को 24 अप्रैल कर दिया है।”

यह भी पढ़ें: जब सो रहा था UP-तब जाग रही थी STF, कौशांबी से बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी गिरफ्तार; पाकिस्तान से था सीधा कनेक्शन


 


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 09:11 IST