अपडेटेड 11 January 2022 at 20:18 IST

COVID के खिलाफ लड़ाई में नेजल वैक्सिनेशन होगा एक बड़ा गेमचेंजर: भारत बायोटेक

Nasal Vaccine In India : देश को COVID-19 मामलों की वजह एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Follow :  
×

Share


pc : pti | Image: self

Nasal Vaccine In India: देश को COVID-19 मामलों की वजह एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने मंगलवार को रिपब्लिक के साथ एक खास बातचीत में नेजल वैक्सिनेशन को 'गेमचेंजर' बताया है। हाल ही में, हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माण कंपनी को अपने इंट्रानैसल वैक्सीन के लिए फेज 3 के परीक्षणों और बूस्टर डोज के रूप में इसके इस्तेमाल का पता लगाने के लिए एक अध्ययन की मंजूरी मिली है।

बता दें कि यह निर्णय सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा हैदराबाद स्थित फर्म के आवेदन पर लिया गया था, जिसमें कोविशील्ड और कोवैक्सिन के साथ पूरी तरह से टीकाकरण वाले 5000 विषयों पर अपने इंट्रानैसल वैक्सीन का परीक्षण करने की अनुमति मांगी गई थी।

नेजल वैक्सिनेशन एक 'गेमचेंजर' क्यों है?

डॉ एला ने कहा कि, "इसमें तीन महत्वपूर्ण चीजें हैं, जिसमें किसी को भी COVID के साथ होना चाहिए - इसमें IgG, Imucosal IgA, और T सेल को निष्क्रिय करने वाली व्यापक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया है, ये तीनों को एक टीके में ही नेजल वैक्सिनेशन द्वारा प्रदान की जाएगी।

डॉ एला ने कहा कि एक इंजेक्शन योग्य टीका केवल आईजीजी और टी-सेल प्रतिक्रिया प्रदान करता है, भारत बायोटेक के अध्यक्ष ने कहा, "आईजीए प्रतिरक्षा का एक व्यापक स्पेक्ट्रम है और यह सभी नेजल एरिया-इमुकोसल की रक्षा करता है। यह पहले आपकी नाक में जाता है, फिर आपके मुंह में, जिससे ये संक्रमण और संचरण दोनों को अवरुद्ध करता है।"

इस विशेष बातचीत के दौरान, डॉ एला ने बताया कि भारत बायोटेक परीक्षणों में जल्दबाजी नहीं करने वाला है। उन्होंने कहा, "हम इस केस को ठीक से खत्म करने जा रहे हैं।"

भारत में टीकाकरण

COVID-19 के खिलाफ देश का टीका अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था। इसे 2 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खोल दिया गया था। जबकि सभी लोगों को 1 अप्रैल से टीका लगाया गया था। बता दें कि भारत ने 21 अक्टूबर को एक करोड़ कोरोना वायरस वैक्सीन खुराक का प्रशासन पूरा किया है।

इसे भी पढ़ें : भारतीय नौसेना और DRDO ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने की सराहना
 

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 11 January 2022 at 20:14 IST