अपडेटेड 6 October 2023 at 10:50 IST

फैजाबाद कैंट, झांसी के बाद अब प्रतापगढ़ जिले के 3 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, जानिए अब क्या कहलाएगा

लंबे वक्त से इन स्टेशनों का नाम बदलने की मांग उठ रही थी। तीनों रेलवे स्टेशन का नाम यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रखे गए हैं।

Follow :  
×

Share


यूपी में बदले तीन स्टेशन के नाम/ PC: ANI (Representative Image) | Image: self

UP News: रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश में तीन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। इस संबंध में रेलवे की ओर से आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। जिन स्टेशनों का नाम बदला गया है उसमें प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन शामिल है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • यूपी में फिर बदले 3 बदले स्टेशन के नाम
  • जानिए क्या मिली नई पहचान? 
  • पहले भी इन रेलवे स्टेशनों के बदले जा चुके हैं नाम

रेलवे ने जारी की प्रेस रिलीज

प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन को अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। वहीं, अंतू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू रखा गया है। बिशनाथगंज स्टेशन शनिदेव धाम बिशनाथगंज से जाना जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी। 

कोड नेम की वजह से अटका था मामला

दरअसल, लंबे वक्त से इन स्टेशनों का नाम बदलने की मांग उठ रही थी। तीनों रेलवे स्टेशन का नाम यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रखे गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही स्टेशन के नाम बदलने के आदेश जारी कर दिए गए थे। वहीं, अब तक मामला कोड बनाने में आ रही समस्या की वजह से अटका हुआ था। नाम बड़े होने की वजह से कोड बनाने में दिक्कत आ रही थी। 

बता दें कि अब मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA और शनिदेव धाम बिशनाथगंज SBTJ होगा। 

कई स्टेशनों के बदले गए नाम

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में यूपी में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय समेत कई स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। सबसे पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल गया था। इसे बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रखा गया। वहीं, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा जा चुका है। फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर अयोध्‍या कैंट हो गया है।

यह भी पढ़ें: J&K: भारत विरोधी गतिविधियों पर गृह मंत्रालय का एक्शन, शब्बीर अहमद शाह की पार्टी पर 5 साल का बैन

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 October 2023 at 10:48 IST