अपडेटेड 18 March 2025 at 13:25 IST
गाड़ियां फूंकी, पत्थर फेंके,रामनवमी का सामान जलाया...तलवार लिए नागपुर के दंगाईयों का VIDEO,5 साल की हिंदू बेटी जोड़ती रही हाथ
एक दूसरे वीडियो में उपद्रवी डंडे लेकर आते हुए दिखते हैं। और गाडियों पर पत्थर बरसाते दिख रहे हैं। गाड़ियों में उपद्रवियों के अलावा कोई नहीं दिखता है।
Nagpur violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा फैलने के बाद अबतक 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीन DCP रैंक के अधिकारी सहित 35 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 FIR दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हिंसा में 7 आम लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से एक आईसीयू में है। इस बीच घटना के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें उपद्रवियों को हिंसा करते देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दंगाई कैसे गाड़ियों को आग के हवाले कर रहे हैं।
वो नकाब में हैं और पत्थर फेंक रहे हैं। कोई लाठी से कारों का शीशा तोड़ रहा है तो कोई हाथ में तलवार लिए दौड़ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि उपद्रवियों ने पहले बाइक तोड़ी। बाइक तोड़ने के बाद बाइक के टैंक से पेट्रोल निकला। पेट्रोल में जूट की बोरी को डुबोया उसके बाद आग लगे और गाड़ियों के ऊपर फेंक दी जिस कारण दर्जनों बाइक जलकर राख हो गईं। उपद्रवियों द्वारा हिंदुओं के घरों और गाड़ियों को टारगेट किया गया। उनके घर के अंदर मंदिरों में पथराव किया गया। 5 साल की हिंदू बेटी हाथ जोड़ती रही की मत कीजिए पत्थरबाजी लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी।
डंडो से दुकान को क्षति पहुंचाने की कोशिश
वहीं एक दूसरे वीडियो में उपद्रवी एक जगह एकत्र हैं। वो हंगामा कर रहे होते हैं। नारेबाजी कर रहे होते हैं। यहां उपद्रवी दुकानों का गेट पीट रहे दिख रहे हैं। इनकी संख्या दर्जनों में है। ये लोग पत्थर-डंडो से दुकान को क्षति पहुंचाने की कोशिश करते हुए दिखते हैं। उपद्रवियों के बगल में ही एक जली हुई बाइक दिखाई दे रही है। एक दूसरे वीडियो में उपद्रवी डंडे लेकर आते हुए दिखते हैं। और गाडियों पर पत्थर बरसाते दिख रहे हैं। गाड़ियों में उपद्रवियों के अलावा कोई नहीं दिखता है।
'साजिश के तहत रामनवमी का सारा सामान जला दिया'
रिपब्लिक भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि साजिश के चलते रामनवमी के समान को जला दिया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 2 लाख का सामान जल कर राख हो गया है। सामने मुस्लिम की दुकान है उसे कुछ नही हुआ लेकिन आसपास की 7 हिन्दू दुकानों में तोड़फोड़ की गई। बाइकों में आग लगाई। परिवार घर मे फंस गया, जिसमे छोटे-छोटे बच्चे भी थे, आग बुझाने पर उपद्रवी पत्थरबाजी करने लगे।
DCP रैंक के ये तीन अधिकारी जख्मी
पत्थरबाजी में तीन डीसीपी रैंक के अधिकारी घायल हुए हैं। इनमें डीसीपी अर्चित चांडक , डीसीपी निकेतन कदम , डीसीपी शशिकांत सातव शामिल हैं। इन तीनों डीसीपी का नागपुर के निजी हॉस्पिटल के इलाज जारी है। डीसीपी निकेतन कदम को हाथ में 20 टाके लगे हैं। डीसीपी शशिकांत सातव को घुटने मे चोट लगी है। डीसीपी अर्चित चांडक को मामूली चोट है लेकिन उन्हें आब्जर्वेशन में रखा गया है। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 13:25 IST