अपडेटेड 21 March 2025 at 08:06 IST
Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में 4 नई FIR, 80 से ज्यादा हिरासत में लिए गए; सोशल मीडिया खंगाल एक्शन में साइबर सेल
Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में 4 नई FIR दर्ज की गई है। अब तक 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं साइबर सेल सोशल मीडिया खंगाल रही है।
Nagpur Violence: नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में मुंबई पुलिस और साइबर सेल ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। मुंबई पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया खंगाल रही है। बता दें, इस मामले में पुलिस ने 4 नए FIR दर्ज की है। बा दें, पहले से ही इस मामले में पांच मुकदमे दायर किए जा चुके थे, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ता जा रहा हैं, की खुलासे हो रहे हैं। वहीं अबतक इस मामले में 80 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नई एफआईआर में फहीम खान और 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। फहीम खान समेत अन्य के खिलाफ ये एफआईआर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर की गई है। साइबर क्राइम की टीम ने ऐसे ही 100 के करीब झूठ फैलाने वाले पोस्ट वैरिफाई किए हैं।
इन लोगों के खिलाफ की गई 4 नई FIR
इस मामले में पहली FIR सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वालों के खिलाफ की गई है। इन लोगों ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग के विरोध में प्रदर्शन के वीडियो शेयर किए थे। दूसरी शिकायत भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने और उस पोस्ट वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ की गई है। तीसरी FIR नागपुर में उस रात हुई हिंसा का वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ की गई। इसके अलावा चौथी एफआईआर हिंसा का समर्थन महिमामंडन करने वालों के खिलाफ की गई है।
VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एक्शन
बता दें, जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है, उसमें VHP और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं का नाम भी शामिल है। आरोप है कि ये कार्यकर्ता कथिततौर पर हिंसा को भड़काने में शामिल थे। वहीं पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि अफवाह जो फैलाई गई, उसमें नागपुर से बाहर के भी कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं।
वहीं नागपुर पुलिस ने मेटा और एक्स को करीब 230 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक भेजकर हिंसा से जुड़े पोस्ट को हटाने के लिए कहा है। वहीं 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें 11 नाबालिग भी शामिल हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 07:16 IST