अपडेटेड 13 April 2025 at 17:40 IST
'जो जिन्ना कर रहे थे, वही ममता बनर्जी कर रही हैं', मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद BJP के नेता भड़के, लगाया गंभीर आरोप
बीजेपी नेता तरुण चुग ने कहा कि जो जिन्ना कर रहे थे, वही ममता बनर्जी कर रही हैं। आज उनकी छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो गई है।
Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद में हालात संवेदनशील हैं। 3 लोग हिंसा में मारे गए। कई हिंदुओं की दुकानों को जलाया गया तो घरों में तोड़फोड़ की तस्वीरें सबने देखी हैं। इन हालातों के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता तरुण चुग ने रविवार को मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया और कहा कि सीएम की छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो गई है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है।
एएनआई से बात करते हुए तरुण चुग ने कहा, 'जो जिन्ना कर रहे थे, वही ममता बनर्जी कर रही हैं। आज उनकी छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो गई है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है। आज की घटनाएं 1940 के दशक में मुस्लिम लीग की कार्रवाइयों जैसी हैं। तब भी सत्ता में बैठे लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी।' बीजेपी नेता ने हिंसक विरोध प्रदर्शन में 3 लोगों की मौत पर ममता बनर्जी की चुप्पी की भी निंदा की और कहा कि टीएमसी की सरकार लगातार हिंदुओं की सुरक्षा से समझौता कर रही है।
ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी शर्मनाक- तरुण चुग
अपने बयान में तरुण चुग कहते हैं- 'मुर्शिदाबाद में वक्फ हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी शर्मनाक, अत्यंत निंदनीय और दर्दनाक है। ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर हिंदुओं की सुरक्षा से लगातार समझौता करती रही है।'
हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा- पूनावाला
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला किया। उन्होंने राज्य सरकार पर हिंदुओं के खिलाफ प्रायोजित, संरक्षित और प्रोत्साहित लक्षित हिंसा को सक्षम करने का आरोप लगाया। पूनावाला ने दावा किया कि हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है और मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है, ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि वह अभी भी तुष्टिकरण में लगी हुई हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 17:40 IST