अपडेटेड 5 January 2025 at 23:25 IST

छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद एक और पत्रकार को जान से मारने की धमकी, वन अधिकारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से कथित अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को ‘‘धमकाने’’ के आरोप में रविवार को एक वन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


पत्रकार को धमकी | Image: AI

Journalist Received Threat : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से कथित अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को ‘‘धमकाने’’ के आरोप में रविवार को एक वन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीतानदी वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शुक्ला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सीतानदी रेंज राज्य के धमतरी और गरियाबंद जिलों में फैली हुई है। रायपुर के निवासी शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनके कैमरामैन एक जनवरी को धमतरी जिले के बोरई गांव में एक वन चौकी से संबंधित स्टोरी कवर करने गए थे। 

रिपोर्ट बनाने पर पत्रकार को मिली धमकी

पत्रकार संदीप शुक्ला ने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक-पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट बनाई। अधिकारी ने बताया कि अगले दिन न्यूज चैनल पर यह खबर प्रसारित की गई। खबर प्रसारित होने के बाद, शुक्ला को तीन जनवरी की शाम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने उन्हें गाली दी और खबर को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

वन रेंज अधिकारी ने किया था फोन, अरेस्ट

अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताया और शुक्ला को कई बार फोन किया तथा कथित तौर पर उन्हें धमकाया। उन्होंने बताया कि शुक्ला ने शनिवार शाम को शिकायत दी, जिसके बाद रायपुर के सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अभद्र कृत्य) और 351(4) (संचार माध्यम से आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच की जा रही है। वन अधिकारी की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण में कथित अनियमितताओं को उजागर करने वाले एक पत्रकार पर जानलेवा हमले को लेकर उपजे आक्रोश के बीच हुई है। पत्रकार का शव शुक्रवार को बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में मिला था।

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi पर विवादित बयान के बाद रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 January 2025 at 23:25 IST