अपडेटेड 5 September 2025 at 11:47 IST

मुंबई में मुस्‍लिमों के लिए सोसायटी, बुकिंग पर NO लोन ऑफर और ऐसे-ऐसे बड़े दावे...'हलाला टाउनशिप प्रोजेक्ट' से गजबा ए हिंद की साजिश!

क्या क्या आपने कभी सोचा या सुना है कि कोई बिल्‍डर विशेष समुदाय के लिए टाउनशिप डेवलप कर रहा है? नहीं सुना होगा लेकिन अब जो बताने जा रहे हैं उसे जानकर हैरान रह जाएंगे।

Follow :  
×

Share


मुंबई में मुस्‍लिमों के लिए सोसायटी, बुकिंग पर NO लोन ऑफर और ऐसे-ऐसे बड़े दावे...'हलाला टाउनशिप प्रोजेक्ट' से गजबा ए हिंद की साजिश! | Image: Video grab

What is Halala Lifestyle Township: क्या आपने कभी सोचा या सुना है कि कोई बिल्‍डर विशेष समुदाय के लिए टाउनशिप डेवलप कर रहा है? नहीं सुना होगा लेकिन अब जो बताने जा रहे हैं उसे जानकर हैरान रह जाएंगे। मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर करजत के नजदीक नेरल में 'हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप' बनाया जा रहा है। हालांकि अब ये प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है। 

इस रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का एक प्रचार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले को गंभीर मानते हुए महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

सोसायट में बच्चों को हलाला माहौल देने का दावा

कर्जत में जिस हलाल स्पेशल सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है। वह वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगी। इसके विज्ञापन में मुस्लिमों को नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है। वायरल प्रचार वीडियो में एक महिला हिजाब पहने हुए दिखाई देती है, जो टाउनशिप को "समान विचारधारा वाले परिवारों" के लिए एक "प्रामाणिक सामुदायिक जीवन" और "हलाल पर्यावरण" में बच्चों की सुरक्षित परवरिश का वादा करती है। 

वीडियो में नमाज स्थल और सामुदायिक सभाओं के लिए सुविधाओं का भी जिक्र है, जो पैदल दूरी पर ही उपलब्ध होंगी। इस प्रचार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे "राष्ट्र के भीतर राष्ट्र" करार दिया और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करने की बात कही।

प्रचार वाले VIDEO में क्या-क्या कहा गया

वीडियो में कहा गया है: “जब सोसाइटी में अपने प्रिंसिपल्स कॉम्प्रोमाइज करने पड़ें तो सही नहीं है। Sukoon Empire में रीडिस्कवर करें ऑथेंटिक कम्युनिटी लिविंग। यहां लाइक-माइंडेड फैमिलीज रहेंगी, बच्चे हलाल एनवायरनमेंट में सुरक्षित बड़े होंगे। बुजुर्गों को सम्मान और देखभाल मिलेगी। प्रेयर प्लेसेस और कम्युनिटी गैदरिंग वॉकिंग डिस्टेंस पर होंगे। यह निवेश न सिर्फ आपकी फैमिली बल्कि आपके भविष्य को भी सुरक्षित करेगा।”

मुस्लिम समुदाय के लिए दी जा रही खास स्कीम

'सुकून एंपायर' को डेवलप कर रही कंपनी रिफा स्ट्रक्चरल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड है, जो पहले 'सुकून रेजीडेंसी' प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में मुस्लिम समुदाय के लिए खास स्कीम दी जा रही है। डाउन पेमेंट के बाद बाकी राशि बिना बैंक लोन के आसान किस्तों में बिल्डर को दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि 'सुकून रेजीडेंसी' के 78 फ्लैट्स में से 72 और 'सुकून एंपायर' की 12 बुकिंग्स में से सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

इसे भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत की खबर से सोशल मीडिया पर मातम, फिर अचानक आए भोजपुरी स्‍टार और बोले- 'रे हम जिंदा बानीं...

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 September 2025 at 10:40 IST