अपडेटेड 2 November 2024 at 23:39 IST
Mumbai News: 31 मंजिला इमारत में लगी आग, दो की हालत गंभीर
Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव में 31 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई जिसके कारण दम घुटने से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुंबई के गोरेगांव में शनिवार दोपहर 31 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई जिसके कारण दम घुटने से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गोरेगांव (पश्चिम) में प्रबोधन गार्डन के पास सिद्धार्थ नगर स्थित 'कल्पतरु रेडियंस बिल्डिंग' में हुई।
उन्होंने बताया, "आग दोपहर करीब सवा दो बजे आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी। यह आग केवल बिजली के तारों, अन्य विद्युत उपकरणों और घरेलू सामानों तक ही सीमित थी।"
उन्होंने कहा कि इसे लेवल-1 (मामूली) आग करार दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मनोज चौहान (35) और शहाबुद्दीन (50) नामक दो लोगों की दम घुटने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 November 2024 at 23:39 IST