अपडेटेड 23 October 2025 at 12:29 IST

Mumbai Fire: मुंबई में JMS बिजनेस सेंटर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

मुंबई में जोगेश्वरी पश्चिम इलाके की JMS बिजनेस सेंटर की बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर आ रही है।

Follow :  
×

Share


JMS बिजनेस सेंटर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग | Image: ANI

Mumbai Fire: मुंबई में जोगेश्वरी पश्चिम इलाके की JMS बिजनेस सेंटर की बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग बहुत ही ज्यादा भीषण है। 

बिल्डिंग में कई कॉर्पोरेट ऑफिस मौजूद

बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी है, उसमें कई कॉर्पोरेट ऑफिस हैं। आग लगने के कारण आसपास के इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की तीव्रता को देखते हुए आसपास के इलाकों में भी खतरे की आशंका जताई जा रही है।  

नवी मुंबई में दिवाली की रात लगी थी भीषण आग 

दिवाली की रात नवी मुंबई वाशी के रहेजा कॉम्प्लेक्स में भी भीषण आग लग गई थी। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। आग बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर रात को लगी। कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप ले लिया। पांच घंटे की कोशिशों के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया था। मृतकों में एक 5 साल की बच्ची और एक 87 साल की बुजुर्ग महिला शामिल हैं। 

आग में झुलसे घायलों का वाशी के अपोलो MGM हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका। फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आग लगने का सही कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, रोहिणी में 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 12:16 IST