अपडेटेड 28 June 2023 at 07:25 IST
सुपरकार्ज ऑटोमोटिव इंडिया एलएलपी ने बेची लेंबोर्गिनी की 6 उरूस मॉडल कार, मुहम्मद फारिस एम ने बनाया रिकॉर्ड
भारत में सुपरकार का क्रेज बढ़ता जा रहा है जहा आजकल हर बड़ी कन्पनी की सुपर कार हमे इंडिया में देखने को मिल जाती है।
भारत में सुपरकार का क्रेज बढ़ता जा रहा है जहा आजकल हर बड़ी कन्पनी की सुपर कार हमे इंडिया में देखने को मिल जाती है। चाहे बात मुम्बई, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली या जयपुर की करे हमे हर बड़े छोटे शहरों में आजकल सुपर कार फैंस देखने को मिलते ही है। इसी श्रेणी में नई कार को खरीदने के साथ ही पुरानी यूज्ड सेकंड हैंड कार का भी चलन बढ़ा जिसका मार्केट भी काफी बड़ा होता गया। आज इंडिया में कई बड़ी छोटी कंपनियां है को नई के साथ- साथ पुरानी कार भी आपको बेचती है l इसी मार्केट और कार फैंस के जरूरत को पूरा करने के लिए केरल के मुहम्मद फारिस एम और उनके पार्टनर मुहम्मद फैसल ने 2021 में इस बिजनेस को स्टार्ट किए जिसका नाम रखा सुपरकार्ज ऑटोमोटिव इंडिया एलएलपी।
बहुत कम समय में इस कंपनी के द्वारा फारिस और उनकी टीम ने कई गाड़ियां बेच दी और देखते ही देखते आज यह कंपनी भारत के चार प्रमुख शहरों जैसे मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में लोकेट हो है। इन्होंने पूरे इंडिया के लिए बाय और सेल ऑनलाइन अपने वेबसाइट में ऑनलाइन सर्विस शुरू की। उन्होंने वर्चुअल इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम बनाया जिसके थ्रू वे ऑनलाइन मार्केट में एंटर कर गए और कार को किसी भी जगह से उठाने और डिलीवरी करने में सक्षम हुए। ये तरीका उनका कारगर था और आज सुपरकार्स इंडिया की टॉप लग्जरी कार रेसलिंग कंपनी में इसे एक बन गई है।
मुहम्मद फारिस एम के बारे में
मुहम्मद फारिस एम का जन्म 17 जून 1996 को कालीकट इंडिया में पैरेंट्स पिता मरक्कर और माता कदीजा के यहां हुआ था। बचपन से ही कार क्रेज रखने वाले फारिस ने अपनी पढ़ाई के बाद ही कार इंडस्ट्री में कदम रख दिया था और अलग अलग कार शोरूम पर नॉलेज लेने के बाद उन्होंने अपने पार्टनर मुहम्मद फैसल के साथ supercarz automotive India LLP शुरू करने का फैसला किया। 3-4 साल तक फ्रीलांसिंग काम करने के बाद उन्होंने 2021 में कंपनी को रजिस्टर किया और देखते ही देखते यह इंडिया की टॉप रिसेलिंग कंपनी में आ गई।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 28 June 2023 at 07:23 IST