अपडेटेड 2 June 2024 at 10:03 IST
MP में तेज आंधी की चपेट में आई श्रद्धालुओं से भरी नाव, पानी में डूबने से 3 बच्चों समेत 7 की मौत
मध्य प्रदेश के श्योपुर में श्रद्धालुओं से भरी नाव तेज आंधी की चपेट में आ गई। नाव पलटने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के श्योपुर में श्रद्धालुओं से भरी नाव तेज आंधी की चपेट में आ गई। नाव पलटने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब 4 लोगों को रेस्क्यू किया जा सका है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में सात लोगों की डूबने से मौत हुई है हादसा श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में हुआ है । सीप नदी में 11 लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे बीच नदी में तेज आंधी के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। चार लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई जिसमें एक महिला शामिल है। पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सभी शव बरामद कर लिए हैं। यह सभी लोग नानावत और बीजरपुर के रहने वाले हैं। सभी शवों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है और सभी के नाम जारी कर दिए गए हैं । मरने वाले सभी माली समाज के हैं।
हादसे के वक्त 11 लोग नाव में सवार थे इनमें से सात लोगों के शव चार घंटे के रिस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकले हैं जबकि चार लोग तैर के बाहर निकल आये थे। हादसे में दो मासूम बच्चे और उनके माता-पिता की भी मौत हो गई। प्रशासन ने सभी मृतकों के नाम जारी कर दिए हैं तो वहीं वहां के मुखिया मोहन यादव ने भी इस घटना पर संज्ञान लेने के बाद दुख जताया है।
रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे सभी लोग
यह सभी लोग राजस्थान के चतुर्भुज मंदिर से वापस लौटकर नदी पर अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे, जहां सभी 11 लोग नाव में बैठे और वह खुद चला रहे थे। नाव थोड़ी दूर चलने के बाद ही अचानक तेज हवा का झोंका आया, जिससे नाव डगमगा गई। सभी श्रद्धालु घबरा गए और नाव थोड़ी देर बाद पलट गई, जिससे 11 के 11 लोग डूब गए जिनको तैरना आता था वह किसी तरह इधर-उधर किनारे की ओर चले गए, लेकिन जिन्हें तैरना नहीं आता था वो काल की गाल में समा गए
नदी में बहते चले गए मृतकों के शव
सभी मृतकों के शव नदी में बहते चले गए। जिन्हें तैरना आता था और अपनी जान बचा सके, उन चार लोगों में एक महिला भी शामिल थी। प्रशासन एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। कम से कम 4 से 6 घंटे चले रेस्क्यू में एसडीआरएफ की टीम ने एक-एक करके सभी शवों को नदी से ढूंढ निकाला।
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP की बंपर बढ़त, सिक्किम में 19 सीटों पर आगे SKM
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 08:50 IST