अपडेटेड 19 December 2024 at 22:58 IST

पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की रेड, करीब 35 किलो चांदी और करोड़ों कैश बरामद

मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल की घर पर लोकायुक्त ने रेड डाली। लोकायुक्त की टीम को करोड़ों कैश और चांदी मिले।

Follow :  
×

Share


भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल के घर लोकायुक्त की रेड। | Image: Unsplash/Representative

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त की रेड पड़ी। रेड़ के दौरान लोकायुक्त ने करोड़ों की कैश और चांदी बरामद की। भोपाल के अरेरा कालोनी स्थित निवास पर रेड पड़ी। इसके साथ ही भोपाल के अलग-अलग जगहों पर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले।

जानकारी के अनुसार पिता की जगह सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। सौरभ शर्मा ने सिर्फ 10 से 12 साल की थी नौकरी। सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग से वीआरएस लिया था। लोकायुक्त DG जयदीप प्रसाद ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के निवास पर चल रही रेड पर कहा, “परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की आय से अधिक होने की सूचना मिली थी जिसपर से हमने कार्रवाई की है। कार्रवाई अभी भी जारी है। जो भी सामान पैसा मिल रहा है उसकी काउटिंग की जाएगी। कार्रवाई अभी की जा रही है, इसलिए बीच में हम कैश अमाउंट नहीं बता सकते है, नहीं तो आरोपी को इसमें बाद में फायदा मिलता है।”

कई रसूखदारों को साथ था उठना बैठना

कहा जा रहा है कि सौरभ शर्मा की नजदीकी प्रदेश के कई रसूखदार व्यक्तियों से थी। यही कारण था कि वह रियल एस्टेट के कारोबार में भी सक्रिय थे। लोकायुक्त की टीम ने सौरभ के खिलाफ जारी जांच के दौरान भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में उनकी संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा, उनके एक होटल और स्कूल में भी निवेश के प्रमाण पुलिस को मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सौरभ का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर फैल चुका था।

सौरभ समेत दोस्तों के खिलाफ एक्शन

लोकायुक्त की टीम सौरभ शर्मा और उनके दोस्तों के खिलाफ जांच और कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। उनकी अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने कैसे इतने कम समय में इतने बड़े पैमाने पर संपत्ति और धन अर्जित किया। अधिकारियों का कहना है कि सौरभ पर कार्रवाई से यह संदेश जाएगा कि राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: 'अकेला छोड़ दीजिए...' पिता के बड़े खुलासे के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली दिल की बात 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 December 2024 at 22:16 IST