अपडेटेड 13 September 2024 at 07:53 IST

MP: 3 लोगों को लिया गया हिरासत में, नाबालिग को अश्लील संदेश भेजने का आरोप

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बृहस्पतिवार को कुछ हिंदू संगठनों ने एक नाबालिग को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बेरसिया पुलिस थाने का घेराव किया।

Follow :  
×

Share


3 people taken into custody accused of sending obscene messages to a minor | Image: Pexels

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बृहस्पतिवार को कुछ हिंदू संगठनों ने एक नाबालिग को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बेरसिया पुलिस थाने का घेराव किया। जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि…

‘मां भवानी हिंदू संगठन’ के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह ‘‘लव जिहाद’’ का मामला है। मुस्लिम पुरुषों द्वारा प्रेम विवाह के जरिए हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करने की साजिश का आरोप लगाने के लिए अक्सर दक्षिणपंथी समूह इस शब्द का इस्तेमाल करता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने और उन्हें आंदोलन समाप्त करने के लिए मनाने के वास्ते सिंह को एक कार के बोनट पर चढ़ना पड़ा।

बेरसिया के पुलिस अनुभागीय अधिकारी आनंद कलाडांगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 15 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने और धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके दो साथियों को आज शाम यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली में AC-कूलर हुए बंद, बारिश से मौसम में ठंडक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 September 2024 at 07:53 IST