अपडेटेड 3 August 2024 at 22:50 IST

MP: इंदौर में महिला टीचर की घिनौनी करतूत, मोबाइल चेकिंग के नाम पर 5 छात्राओं को किया निर्वस्त्र

मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पांच छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Follow :  
×

Share


मोबाइल चेकिंग के नाम पर 5 छात्राओं को किया निर्वस्त्र | Image: Republic

मध्य प्रदेश के इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका की घिनौनी करतूत सामने आई है। आरोप है कि शिक्षिका ने पांच छात्राओं की निर्वस्त्र कर चेकिंग की। फिलहाल पूरे ही मामले में छात्राओं की ओर से एक आवेदन पुलिस को दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

पूरा मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पांच छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को की है। जिसके बाद पुलिस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर केस दर्ज

पीड़िताओं की ओर से मल्हारगंज पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि हम रोजाना की तरह स्कूल में गए तो स्कूल में ही मौजूद शिक्षिका जया पवार ने छात्राओं को रोक लिया और मोबाइल होने की नाम पर उन्हें अलग रूम में ले जाकर निर्वस्त्र कर चेकिंग की गई। इस दौरान छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि महिला शिक्षिका के द्वारा उनका निर्वस्त्र वीडियो भी बनाया गया है।

सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस छात्राओं से मिले आवेदन के आधार पर पूरे ही मामले की जांच करने में जुटी हुई है। वहीं स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शिक्षिका जया पंवार का भी पुलिस ने बयान लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा की गई है।

इसे भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस MLA विपिन वानखेड़े को 2 साल की सजा, 8 साल पुराना है केस

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 22:50 IST